IPL 2021 Final: खिताबी मुकाबले में दोनों ही टीमों के ये खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं खेल, पार पाना होगा मुश्किल

IPL 2021 Final: खिताबी मुकाबले में दोनों ही टीमों के ये खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं खेल, पार पाना  होगा मुश्किल
X
चेन्नई अपने चौथे खिताब के लिए केकेआर के खिलाफ मैदान में उतरेगी। वहीं कोलकाता की नजरें तीसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी। मौजूदा वक्त में दोनों ही टीमें काफी शानदार लय में है, इसलिए कहा जा सकता है कि फाइनल का मुकाबला बेहद रोमांचक होगा।

खेल। आईपीएल 2021 के फाइनल (IPL 2021 Final) मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK vs KKR) के बीच दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। चेन्नई अपने चौथे खिताब के लिए केकेआर के खिलाफ मैदान में उतरेगी। वहीं कोलकाता की नजरें तीसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी। मौजूदा वक्त में दोनों ही टीमें काफी शानदार लय में है, इसलिए कहा जा सकता है कि फाइनल का मुकाबला बेहद रोमांचक होगा। वहीं दोनों ही टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक-दूसरे का खेल बिगाड़ सकते हैं।

CSK के ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई के युवा ऑलराउंडर ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक शतक और 4 फिफ्टी जड़ी हैं। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.35 रहा, इसलिए वह टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं।

KKR के वेंकटेश अय्यर

कोलकाता के विस्फोटक बल्लेबाज और ओपनर वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में डेब्यू इसी सीजन में किया और आते ही काफी धूम मचाई है। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाने वाले वेंकटेश अय्यर ने अबतक 9 मकाबलों में 320 रन बनाए हैं। वहीं क्वालिफायर मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 55 रनों की शानदार पारी खेली। साथ ही 3 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

CSK कप्तान एमएस धोनी

पूरी दुनिया को अपनी कप्तानी का कायल बनाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का बल्ला भले ही शांत हो। लेकिन आईपीएल के इस सीजन में क्वालिफायर-1 मे दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 18 रनों की तूफानी पारी खेलकर खुद को एक बार फिर साबित किया है। उनकी इस बेहतरीन पारी के कारण पूरे क्रिकेट जगत में सभी ने उनकी तारीफ की और उन्हें बेस्ट फिनिशर भी बताया। अक्सर अपनी कप्तानी के कारण सुर्खियों में रहने वाले धोनी एक बार फिर चेन्नई को चौथी बार खिताब दिलाना चाहते हैं।

KKR के वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइटराइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस सीजन में अभी तक उम्दा प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने 16 मुकाबलों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही चक्रवर्ती टीम के प्रमुख और अहम स्पिनर हैं, इसलिए टीम को उनसे फाइनल में काफी उम्मीदें हैं। बता दें कि पिछले सीजन में भी उन्होंने 13 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे।

CSK के शार्दुल ठाकुर

चेन्नई के काफी अहम खिलाड़ियों में से एक शार्दुल ठाकुर ने इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी से निराश किया है। लेकिन गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। 15 मुकाबलों में उन्होंने 18 विकेट झटके हैं। इसी कारण उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने उन्हें 17 अक्टूबर से शुरु होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी का जिम्मा ठाकुर के ही कंधों पर होगा।

Tags

Next Story