IPL 2021 Final: CSK के सामने KKR के स्पिनर्स होंगे बड़ी चुनौती, ये गेंदबाज बढ़ाएंगे MS Dhoni की मुश्किलें

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021 Final) का सीजन अपनी समाप्ती पर है। शुक्रवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR vs CSK) के बीच फाइनल की जंग होनी है। वहीं ये तीसरी बार होगा जब केकेआर की टीम खिताब अपने नाम करना चाहेगी। जबकि धोनी की सीएसके चौथी बार आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी जीतना चाहेगी। हालांकि, ये मुकाबला आसान नहीं होगा, खासकर चेन्नई के लिए क्योंकि यूएई (UAE) की पिचों पर केकेआर ने अपना बेहतरीन गेम दिखाया है उससे लगता है कि धोनी को उनसे पार पाना आसान नहीं होगा।
वहीं चेन्नई के सामने कोलकाता के स्पिनर्स बड़ी चुनौती बनकर उभरेंगे। पिछले मुकाबलों पर नजर डालें तो चेन्नई के लिए यही सबसे बड़ी मुश्किल खड़ी करते आए हैं। अधिकतर मुकाबलों में कोलकाता के लिए जिन तीन स्पिनर्स ने कमाल दिखाया है उनमें वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन और दिग्गज सुनील नरेन हैं। यही वो तीन अहम खिलाड़ी हैं जिन्होंने केकेआर को हर मौके पर जीत दिलाई है।
KKR के स्पिनर्स की इकॉनोमी
इसके साथ ही आईपीएल में इन तीनों की इकॉनोमी की बात करें तो, वरुण चक्रवर्ती की 6.40, शाकिब अल हसन की 6.64 और सुनील नरेन 6.44 रही है। बता दें कि टी20 मुकाबलों में किसी स्पिनर की इकॉनोमी 7 से कम हो जाना काफी उम्दा माना जाता है। ऐसे में इन तीन गेंदबाजों के 12 ओवर खेलना चेन्नई के लिए कहीं ना कहीं दिक्कत खड़ी कर सकता है। गौरतलब है कि इस सीजन में वरुण ने 18, सुनील नरेन ने 14, जबकि शाकिब ने महज 7 मुकाबलों में 4 विकेट अपने नाम किए हैं।
वरुण डॉट बॉल के महारथी
वहीं वरुण चक्रवर्ती इससे पहले कप्तान एमएस धोनी को अपना शिकार बना चुके हैं। साथ ही इस सीजन के वह डॉट बॉलों के महारथी भी माने जाते हैं, क्योंकि इस सीजन में उन्होंने अबतक 144 डॉट बॉल डाली हैं। जबकि सुनील 125 और शाकिब 44 डॉट बॉल डाल चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS