IPL 2021: आईपीएल में धूम मचाएगा सिंगापुर का ये क्रिकेटर, विराट कोहली की टीम में मिली जगह

IPL 2021: आईपीएल में धूम मचाएगा सिंगापुर का ये क्रिकेटर, विराट कोहली की टीम में मिली जगह
X
अब टिम डेविड दुनिया की सबसे महंगी लीग इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते नजर आएंगे। दरअसल विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टिम को अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल के दूसरे फेज में सिंगापुर का कोई खिलाड़ी भारतीय लीग का हिस्सा बनेगा।

खेल। दुनिया की सभी क्रिकेट लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अब टिम डेविड (Tim David) दुनिया की सबसे महंगी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में खेलते नजर आएंगे। दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने टिम को अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल (IPL) के दूसरे फेज में सिंगापुर का कोई खिलाड़ी भारतीय लीग का हिस्सा बनेगा। वहीं आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों का आयोजन यूएई (UAE) में 19 सितंबर से होगा।

हालांकि टिम डेविड ऑस्ट्रेलियाई मूल के खिलाड़ी हैं, लेकिन वह इंटरनैशनल क्रिकेट में सिंगापुर का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके साथ ही आईसीसी ने अपने सभी 106 सदस्य देशों को टी-20 अंतरराष्ट्रीय का दर्जा दिया है। अभी तक के करियर में डेविड ने 158 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 558 रन बनाए हैं। इसके साथ ही डेविड ने कुल 50 टी-20 मुकाबले खेले हैं, इसमें ऑस्ट्रेलिया की बीबीएल और पाकिस्तान की पीएसएल भी शामिल हैं। इन सभी में उन्होंने 1186 रन बनाए हैं।

बता दें कि डेविड के पिता रॉड डेविड भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिंगापुर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके पिता ने 1997 के आईसीसी विर्ल्ड कप क्वालिफायर में सिंगापुर का प्रतिनिधित्व किया था। कप्तान विराट कोहली की टीम आरसीबी में एबी डिविलियर्स और काइल जैमिसन की जगह आखिरी प्लेइंग इलेवन में डेविड का खेलना लगभग तय है। जबकि डैन क्रिश्चियन को भी प्लेइंग इलेवन के दावेदार माने जा रहे हैं।

हालांकि डेविड एसोसिएटेड देश से आईपीएल में खेलने वाले पहले क्रिकेटर नहीं हैं उनसे पहले नीदरलैंड के रेयान टेन डोएशेट और डिर्क नानेस भी आईपीएल में खेल चुके हैं। बता दें कि डिर्क नानेस इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से खेलते हैं।

Tags

Next Story