IPL 2021: नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिलने के बाद SRH से जुड़े जेसन रॉय, टीम में शामिल होने पर वायरल हो रहे मजेदार मीम्स

IPL 2021: नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिलने के बाद SRH से जुड़े जेसन रॉय, टीम में शामिल होने पर वायरल हो रहे मजेदार मीम्स
X
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने निजी कारणों के चलते आईपीएल 2021 से हटने का फैसला लिया। इसके बाद SRH ने उनकी जगह जेसन रॉय को अपनी टीम में शामिल किया है।

खेल। 9 अप्रैल से शुरु होने वाले आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 14 Season) को लेकर हर कोई उत्साहित है। खिलाड़ी हो या क्रिकेट प्रेमी हर किसी को आईपीएल (IPL) का बेसब्री से इंतजार है। इसी क्रम में इंग्लैंड (England) के विस्फोटक सलामी बल्लेबाजी जेसन रॉय (jason Roy) भी कहां पीछे छूटने वाले थे। 2017 में आईपीएल (IPL 2017) में डेब्यू करने वाले जेसन को इस बार भी उम्मीद थी की उनकी भी बोली लगेगी और उनके भी खरीददार होंगे, लेकिन हुआ इसके उल्ट। दरअसल आईपीएल नीलामी में उनके नाम की बोली तो लगी, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। जिसके बाद वह काफी निराश हुए। और उन्होंने इसे शर्मनाक भी बताया था।

SRH से जुड़े जेसन रॉय

वहीं अब जब आईपीएल शुरु होने में महज 8 दिन बचे हैं इस बीच फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में बदलाव करते हुए जेसन रॉय को शामिल किया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने निजी कारणों के चलते आईपीएल 2021 से हटने का फैसला लिया। इसके बाद SRH ने उनकी जगह जेसन रॉय को अपनी टीम में शामिल किया है।

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, मार्श लंबे समय तक बायो बबल में नहीं रहना चाहते हैं और उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और सनराइजर्स हैदराबाद को कुछ दिनों पहले दे दी थी। इसके बाद बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मार्श ने निजी कारणों के चलते आईपीएल के इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। साथ ही बोर्ड ने हैदराबाद टीम में मार्श की जगह जेसन रॉय को शामिल करने की भी जानकारी दी।

SRH से जुड़ने के बाद मीम्स की आई बाढ़

जेसन रॉय जब से सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हैं, तब से ही उनको लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स भी काफी वायरल हो रहे हैं।



रॉय का आईपीएल करियर

इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल के 43 मैचों में 142.23 के स्ट्राइक रेट से 1034 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल के आठ मैचों में उन्होंने 133.58 के स्ट्राइक रेट से 179 रन ठोके हैं। इसके साथ ही आईपीएल में उनके नाम एक अर्धशतक भी है।

Tags

Next Story