RCB vs KKR: कप्तान Kohli की टीम को मिली हार, लेकिन केकेआर के इस गेंदबाज से प्रभावित हुए विराट

खेल। सोमवार को आरसीबी और केकेआर (KKR vs RCB) के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को हार का सामना करना पड़ा। दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स ने रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 9 विकेट से हरा दिया। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 9 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने 13 रन पर 3 विकेट चटकाए। इन दोनों खिलाड़ियों की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे आरसीबी की एक ना चली और उसका कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्यादा का आंकड़ा नहीं पार कर पाया। आरसीबी के ओपनर और सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने सिर्फ 22 रन बनाए लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। वहीं जवाब में केकेआर की टीम से शुभमन गिल ने 48 रन बनाए साथ ही डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 41 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों की साझेदारी की बदौलत टीम ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 94 का स्कोर खड़ा कर दिया।
वहीं मुकाबले के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अच्छी साझेदारी करना अहम था लेकिन ओस के कारण हमने एक विकेट पर 42 रन के बाद 20 रन पर पांच विकेट खोए। हमने इतनी ज्यादा ओस का अंदाजा नहीं था। ये मुकाबला आंखें खुलने की तरह है। लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत में ही ऐसा होने के बाद हम जानते हैं कि हमें किन-किन जगहों पर काम करना है।
इसके साथ ही विराट कोहली को अगर सबसे ज्यादा किसी ने प्रभावित किया है तो वो हैं वरुण चक्रवर्ती। दरअसल अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होना है। वहीं विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में वरुण चक्रवर्ती को भी शामिल किया गया है। सोमवार को आरसीबी और केकेआर के बीच खेले गए मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने उम्दा प्रदर्शन किया। इसी को लेकर कोहली ने कहा है कि वरुण ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, जब वह भारत के लिए खेलेंगे तो हमारे लिए अहम खिलाड़ी होंगे। साथ ही कोहली ने कहा कि वरुण ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें निकट भविष्य में भारत की ओर से खेलने का मौका मिलेगा। भारतीय टीम के लिए ये अच्छे संकेत हैं।
Varun Chakravarthy is adjudged Man of the Match for his brilliant bowling figures of 3/13 👏👏#KKRvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/PPzlFXbYgm
— IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2021
वहीं मुकाबले के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि ऐसा बहुत कम होता है कि जब टीम बेहतरीन प्रदर्शन करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रतिभावान खिलाड़ी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS