IPL 2021: इस दिग्गज की जगह KKR टीम में शामिल हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी

खेल। आईपीएल के 14वें सीजन (IPL14) के दूसरे फेज का आयोजन अगले महीने से होने वाला है। इस सीजन में अब 31 मुकाबलें होने हैं जो कि यूएई (UAE) में खेले जाने हैं। इसी को लेकर कई टीमों में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट किए जा रहे हैं। वहीं बॉलीवुड किंग खान यानी कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पैट कमिंस (Pat Cummins) की जगह टीम साउदी को टीम में शामिल किया है।
Officially a Knight 😍
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 26, 2021
Kiwi pacer #TimSouthee to don 💜💛 for the UAE leg of #IPL2021.
Welcome aboard, Tim.#KKR #IPL2021 https://t.co/l0fRhdEVhV
दरअसल पैट कमिंस ने निजी कारणों का हवाला देते हुए दूसरे चरण में ना खेलने का फैसला किया है। वहीं साउदी इससे पहले विराट कोहली की टीम आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। साउदी को गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी सक्षम माना जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केकेआर ने टिम साउदी को कमिंस के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। साउदी आईपीएल के 14वें सीजन के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। इससे पहले वह 2019 में आरसीबी टीम की तरफ से खेल चुके हैं। लेकिन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। बता दें कि पैट कमिंस के अलावा कई क्रिकेटर्स ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इनमें एडम जाम्पा, केन रिचर्ड्सन, डैनियल सैम्स खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण आईपीएल के पहले फेज को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद भारत में कोरोना के हालात को देखते हुए टूर्नामेंट यूएई में शिफ्ट कराया गया। वहीं लगभग सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS