Video Viral: IPL मैच के दौरान घुटनों से बह रहा था खून, फिर भी इस खिलाड़ी ने पकड़ा बेहतरीन कैच

खेल। आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) के 38वें मुकाबले में सीएसके और केकेआर (CSK vs KKR) को हराकर अंक तालिका में एक बार फिर से नंबर वन की पोजीशन पर काबिज हो गई है। चेन्नई की इस जीत में कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा है। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल इसके पीछे का कारण उनके घुटने से निकलता वो खून है, जो सबको सोचने पर मंजबूर कर रहा है कि आखिर इतने चोटिल होने के बाद भी इतनी बेहतरीन फील्डिंग कैसे की।
Faf du Plessis taking the catch of Eoin Morgan.🔥#CSKvsKKR pic.twitter.com/OHISazQ7lA
— Mranank (New account) (@RunMachine_18) September 26, 2021
वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि सीएसके के ओपनर फाफ डु प्लेसिस हैं। केकेआर के खिलाफ उन्होंने 30 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली और केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन का बेहतरीन कैच पकड़ा। फाफ के जख्मी घुटने के बाद भी मार्गन का बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा। जबकि इस दौरान उनके घुटने से खून बह रहा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके बेहतरीन कैच की तारीफ हो रही है। उनके कैच की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।
Faf Du Plessis' bleeding knee. He might've hurt his knee while taking Venkatesh Iyer's catch. pic.twitter.com/BBdzC40sqT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 26, 2021
This is why Faf Du Plesis is the greatest South African to play in the IPl. pic.twitter.com/n2HQfqLibW
— Master Wayne (@MWayne007) September 26, 2021
Got injured came back after a short break and took this extraordinary catch, now that's called Dedication 🔥🥺#FafDuPlessis • #WhistlePodu • @ChennaiIPL pic.twitter.com/slDDIFY5kE
— Faf Du Plessis Fan Club™ 🦁 (@TrendsFaf) September 26, 2021
बता दें कि केकेआर की पारी के तीसरे ओवर में क्रीज पर मौजूद वेंकटेश अय्यर ने दीपक चाहर की गेंद पर मिड ऑन की ओर शॉट खेला। इस दौरान फाफ ने गेंद रोकने के लिए डाइव लगाई। लेकिन गेंद दूर रह गई और इस दौरान उनका घुटना जख्मी हो गया। इसके बाद भी फाफ ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर मिड ऑन पर केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन का शानदार कैच लपका। मॉर्गन सिर्फ 8 रन ही बना पाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS