IPL 2021 CSK vs KKR: देखें किस तरह से सैम कुरेन के जाल में फंसे रसेल, गंभीर बोले- ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते

IPL 2021 CSK vs KKR: देखें किस तरह से सैम कुरेन के जाल में फंसे रसेल, गंभीर बोले- ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते
X
गंभीर ने कहा कि आंद्रे रसेल को आउट होने का पछतावा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि रसेल के पास शतक लगाकर टीम को जीत दिलाने का बेहतरीन मौका था।

खेल। बुधवार को चेन्नई और कोलकाता (CSK vs KKR) के बीच खेला गया आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 15वां काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 18 रनों से हरा दिया। मैच में केकेआर ने एक समय में अपने पांच विकेट महज 31 रनों पर खो दिए थे। जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि चेन्नई यह मैच आसानी से जीत जाएगी। लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उल्ट, दरअसल छठे विकेट के तौर पर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 22 गेंदों पर 54 रन बनाकर मैच में रोमांच ला दिया था। रसेल ने अपनी तूफानी पारी में 6 छक्के और 3 चौके लगाए। जिसके बाद 12वें ओवर में सैम कुरेन (sam curran) ने रसेल को बोल्ड कर दिया। केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रसेल के आउट होने पर अपनी प्रतिक्रिया (Reaction) जताई है। बता दें कि गंभीर ने कहा कि आंद्रे रसेल को आउट होने का पछतावा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि रसेल के पास शतक लगाकर टीम को जीत दिलाने का बेहतरीन मौका था।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से गंभीर ने बात करते हुए कहा, "जिस तरह से रसेल गेंद को हिट कर रहे थे मुझे यकीन है कि वह 3-4 चार ओवर और खेलना चाहते थे। रसेल को पता था कि जब तक वह क्रीज पर हैं, तब तक ऑफ स्पिनर गेंदबाजी करने नहीं आएगा। मैं समझता हूं कि रसेल झांसे में फंस गए। शार्दुल ने रसेल को ऑफ स्टंप पर गेंदबाजी की थी। सैम कुरेन के लिए भी ऑफ स्टम्प पर गेंदबाजी करने के लिए फील्ड सेट की गई थी। रसेल कुरेन से भी यही उम्मीद कर रहे थे कि शायद वो भी वहीं गेंद डालेंगे। लेकिन कुरेन ने रसेल को लेग स्टंप पर बॉल किया और वो बोल्ड हो गए।"

वहीं गंभीर ने आगे कहा, 'रसेल के रहते शार्दुल के पहले ही ओवर में 24 रन बन गए थे। वह ड्रेसिंग रूम में जाकर सोच रहे होंगे कि उन्होंने अपना शतक बनाने का सुनहरा मौका गंवा दिया। 16, 17 वें ओवर तक अगर वह बैटिंग करते तो वह अपने दम पर मैच जिता देते। आपको ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते हैं, क्योंकि वास्तव में आप वानखेड़े में ज्यादा नहीं खेलते हैं। मुझे यकीन है कि उन्हें पछतावा हो रहा होगा। अगर रसेल उस गेंद को डिफेंड कर देते, तो शायद केकेआर मैच जीत गई होती।'

गौरतलब है कि, गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था। लेकिन उसके बाद से वह आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। गंभीर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के भी कप्तान रह चुके हैं। गंभीर ने 154 आईपीएल मैचों में 31.23 की औसत से 4,217 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 36 अर्धशतक निकले।

Tags

Next Story