MI vs KKR: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित Playing XI, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

खेल। आईपीएल के 14वें (IPL 14) के 34वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स (MI vs KKR) के बीच गुरुवार को कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उतर सकते हैं। दरअसल पिछले मुकाबले में वह मैच का हिस्सा नहीं थे। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का इस मुकाबले में खेलने पर अब भी सस्पेंस है। अगर हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में नहीं खेलते हैं तो मुंबई उनकी जगह इस बार भी सौरव तिवारी (Sourav Tiwari) को उनकी जगह मौका दे सकती है।
दूसरी तरफ कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने आरसीबी को हरा कर बड़ी जीत अपने नाम की। पिछले मुकाबले की ही तरह इस बार भी केकेआर ओपनर के तौर पर शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर धमार मचाएंगे।
KKR vs MI के हेड टू हेड आंकड़े
वहीं अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात करें तो, आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों ने अबतक कुल 28 मुकाबले खेले हैं। जिसमें मुंबई ने 28 में से 22 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं दूसरी तरफ केकेआर को केवल 6 बार ही जीत का स्वाद चखने को मिला है। पिछले सीजन में मुंबई और कोलकाता को एक दूसरे के खिलाफ मजह दो बार ही खेलने का मौका मिला था। इसमें भी मुंबई का पलड़ा भारी रहा। इसके साथ ही पिछले पांच मैचों में मुंबई ने चार मुकाबले अपने नाम किए हैं।
मौसम रिपोर्ट
ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच अबु धाबी के शेख जायदा स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं मौसम की बात करें तो आसमान बिल्कुल साफ रहेगा। मुकाबले के दौरान तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
पिच रिपोर्ट
अगर अबु धाबी के शेख जायदा स्टेडियम में खेले गए पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डाले तो ये पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जा सकती है। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलेगी। हालांकि, दूसरी पारी में ड्यू फैक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसलिए पहले गेंदबाजी करना सही फैसला साबित हो सकता है।
Mumbai Indians की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरव तिवारी, क्रुणाल पांड्या, किरॉन पोलार्ड, एडम मिल्ने/नैथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितिश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लोकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS