IPL 2021 KKR vs RCB: राहुल त्रिपाठी की जबरदस्त फील्डिंग, पीछे दौड़ते हुए लपका कोहली का शानदार कैच

IPL 2021 KKR vs RCB: राहुल त्रिपाठी की जबरदस्त फील्डिंग, पीछे दौड़ते हुए लपका कोहली का शानदार कैच
X
आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) महज 5 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की गेंद पर राहुल त्रिपाठी (Rahul tripathi) ने उनका शानदार कैच पकड़ा।

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 10वें मुकाबले में केकेआर (KKR) के खिलाफ आरसीबी (RCB) की शुरुआत काफी खराब रही। आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) महज 5 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की गेंद पर राहुल त्रिपाठी (Rahul tripathi) ने उनका शानदार कैच पकड़ा। वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर कोहली ने ऑफ साइड पर लंबा शॉट खेलने की कोशिश की। कोहली शॉट के कंट्रोल में नहीं थे और राहुल त्रिपाठी ने पीछे दौड़ते हुए शानदार कैच लपका। जिसके बाद केकेआर के लिए ये परफेक्ट स्टार्ट रही।

वहीं विराट कोहली के बाद बैटिंग करने उतरे रजत पाटीदार भी कोई कमाल नहीं कर सके। वरुण चक्रवर्ती के ही ओवर में वह बोल्ड हो गए। ओवर की आखिरी गेंद पर आरसीबी को ये दूसरा झटका लगा। इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरसीबी इस मैच में तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल रही। ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन की जगह युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम को शामिल किया गया। वहीं, केकेआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक (2008-2020) 26 मुकाबले हुए हैं। कोलकाता ने 14 मैच जीते हैं, जबकि बेंगलुरु को 12 में सफलता मिली है. लेकिन पिछले 5 मैचों में बेंगलुरु का पलड़ा भारी रहा, उसने कोलकाता को तीन बार मात दी।

टीम इस प्रकार हैं - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, काइल जेमिसन, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल।

कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, नीतीश राणा, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, शाकिब अल हसन, शुभमन गिल, वरुण चक्रवर्ती।

Tags

Next Story