KKR vs RCB: बेंगलुरु और कोलकाता की संभावित Playing XI, देखें मैच प्रेडिक्शन और पिच रिपोर्ट

खेल। आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) के दूसरे हाफ में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। ये मुकाबला शाम 7.30 बजे अबु धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Abu Dhabi Cricket) में खेला जाएगा। वहीं इस सीजन के पहले हाफ में हुए मुकाबलों के आधार पर प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में आरसीबी की टीम तीसरे स्थान पर हैं जबकि केकेआर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वो सातवें स्थान हैं। आरसीबी पहले हाफ की ही तरह इस चरण में भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, तो केकेआर पहले सीजन के खराब प्रदर्शन को भुनाने की कोशिश करेगी।
हालांकि, विराट कोहली नेतृत्व वाली आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास में अबतक एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है। वह प्लेऑफ में तो पहुंची है लेकिन खिताब जीतने में हर बार नाकामयाब रहती है। जबकि केकेआर ने आईपीएल 2014 का खिताब अपने नाम किया था।
KKR vs RCB हेड टू हेड
वहीं दोनों टीमों के हेड टू हेड में ज्यादा अंतर नहीं है। आईपीएल में अबतक केकेआर और आरसीबी के बीच अभी तक 28 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 15 केकेआर तो 13 आरसीबी ने अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही पिछले पांच एनकाउंटर की बात करें तो पलड़ा कोहली की टीम का भारी रहा है। इस दौरान आरसीबी ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है। यूएई में दोनों टीमों की आपसी भिड़ंत के दौरान एक मुकाबला अबु धाबी तो दो मैच शारजाह में खेले गए हैं। जो कि 2-1 के अंतर से आरसीबी के पक्ष में रहा है। जबकि 2014 में एक करीबी मुकाबला केकेआर ने अपने नाम किया था।
पिच रिपोर्ट
वहीं अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के अनुकूल है। केकेआर के लिए ये मैदान होम वेन्यू से कम नहीं है। बता दें कि पिछले सीजन यानी आईपीएल 2020 में केकेआर ने सात मुकाबलों में जीत जर्ज की थी।
मैच प्रेडिक्शन
इसके साथ ही मैच प्रेडिक्शन की बात करें तो इस मुकाबले में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। एक तरफ से इस मुकाबले में आरसीबी का पलड़ा भारी है लेकिन ये पिच केकेआर की होम वेन्यू है इसलिए कहा जा सकता है कि केकेआर के पक्ष में आज का मुकाबला जा सकता है। फिलहाल, दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
केकेआर की संभावित Playing XI
नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, सुनील नरेन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा
RCB की संभावित Playing XI
देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वनिंदु हसारंगा, शाहबाज अहमद, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS