IPL 2021: KKR के कप्तान इयोन मोर्गन का दावा, कहा- 'द हंड्रेड' और दूसरी विदेशी लीग में खेलना चाहते हैं कई भारतीय क्रिकेटर

खेल। आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन (Captain Eoin Morgan) ने दावा किया है कि वह कई भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) को जानते हैं, जो उनके देश की फ्रेंचाइजी लीग 'द हंड्रेड '(The Hundred) यानी एक पारी में 100 गेंद का क्रिकेट मैच और दुनिया की दूसरी फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट लीगों में हिस्सा लेना चाहते हैं। इसके साथ ही इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान मोर्गन ने खेल के संचालकों से अगले 10 सालों के लिए एक खाका तैयार करने का आग्रह किया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि शीर्ष खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) की जगह आकर्षक निजी लीग में करियर बनाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़े।
मोर्गन ने 'स्काई स्पोर्ट्स' से बिना किसी का नाम लिए कहा, "हम यहां 'द हंड्रेड' (The Hundred) के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन मुझे पता है कि ऐसे कई भारतीय क्रिकेटर (Indian Players) हैं, जो 'द हंड्रेड' और दुनिया भर की अन्य लीगों में खेलना पसंद करेंगे। उन्हें यात्रा करना और नयी परिस्थितियों (New situation) और संस्कृतियों का अनुभव (Cultures experience) लेना पसंद है और उनके आने से ऐसे टूर्नामेंटों (tournaments) का महत्व भी बढ़ेगा।"
वहीं मोर्गन ने कहा कि, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) उन देशों के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा है, जिनके खिलाड़ी निजी लीगों को तरजीह दे रहे हैं।" साथ ही उन्होंने कहा, "मेरी सबसे बड़ी चिंता यह है कि खेल जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसमें उस तेजी से बदलाव नहीं आ रहा है।"
इसी के साथ इंग्लैंड के कप्तान ने आगे कहा कि, "यह निश्चित रूप से चिंता का विषय है और इसे सुधारने की आवश्यकता है। क्योंकि आप दूसरे देश के खिलाफ खेलते समय अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन को मैदान में उतारने में सक्षम नहीं हैं, क्योंकि वे दुनिया भर की बड़ी लीगों में खेल रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS