IPL 2021: KKR ने दी SRH को पटखनी, नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी के अर्धशतक से टीम की जीत

IPL 2021: KKR ने दी SRH को पटखनी, नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी के अर्धशतक से टीम की जीत
X
केकेआर ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 10 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने नीतीश राणा (Nitish Rana) और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के अर्धशतक के सहारे 6 विकेट पर 187 रन बनाए।

खेल। आईपीएल (IPL 2021) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने शानदार शुरुआत करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार तीसरी बार हराया है। केकेआर ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 10 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने नीतीश राणा (Nitish Rana) और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के अर्धशतक के सहारे 6 विकेट पर 187 रन बनाए। वहीं, जवाब में हैदराबाद की टीम 5 विकेट पर महज 177 रन ही बना सकी। आईपीएल इतिहास में केकेआर ने हैदराबाद के खिलाफ लगातार तीसरी जीत दर्ज की। पिछले सीजन के दोनों मुकाबलों में भी केकेआर को जीत मिली थी।

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 10 रन पर दो विकेट गवां दिए थे। कप्तान डेविड वॉर्नर 3 और रिद्धिमान साहा सिर्फ 7 रन बना सके। मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो (55) ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़कर टीम को संभाला। हालांकि इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। अंतिम समय में अब्दुल समद ने 8 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाकर टीम की वापसी कराने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे. मनीष पांडे 61 रन बनाकर नाबाद रहे. केकेआर की ओर से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

जीत के हीरो रहे नीतीश और राहुल

बता दें कि, टॉस हारकर पहले खेलने उतरी केकेआर को ओपनर्स के तौर पर नीतिश राणा और शुभमन गिल (15) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। जिसके बाद नीतीश ने 56 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 80 रन बनाए। उन्होंने मैच की पहली गेंद पर चौका लगाया था। वहीं राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए राहुल और नीतीश ने 93 रन की साझेदारी की। वहीं, हैदराबाद के लिए ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी और लेग स्पिनर राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए जबकि पेसर टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला। हालांकि भुवनेश्वर महंगे साबित हुए और 45 रन दिए।

Tags

Next Story