IPL 2021: KKR की शानदार जीत के बाद कप्तान Eoin Morgan काे झटका, लगा 24 लाख का जुर्माना, यहां जानें वजह

खेल। गुरुवार को केकेआर और मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) के बीच खेले गए मुकाबले में कोलकाता की धमाकेदार जीत हुई है। लेकिन टीम की जीत के बाद केकेआर कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) को झटका लगा है। दरअसल उनपर मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के लिए उन्हें 24 लाख रुपए का जुर्माना भरना होगा। वहीं आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 14) के दूसरे हाफ में कोलकाता की ये लगातार दूसरी जीत है।
इस मुकाबले में केकेआर के नए खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टीम को ये शानदार जीत नसीब हुई है। इस दौरान कोलकाता ने मुंबई को 7विकेट से हराकर अंक तालिका में टॉप 4 में जगह बना ली है। जहां एक तरफ टीम को शानदार जीत मिली वहीं दूसरी तरफ कप्तीन इयोन मॉर्गन पर जुर्माना लग गया।
वहीं इंडियन प्रीमियर लीग ने कहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन पर मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान धीम ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। साथ ही बयान में कहा गया है कि कोलकाता की टीम ने आईपीएल आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित नियमों का दूसरी बार उल्लंघन किया है। इसलिए मॉर्गन पर 24 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि बाकी सदस्यों पर 6 लाख रुपए या उनकी मैच फीस का 25 फीसदी का जुर्माना लगाया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले भी इस सीजन के पहले हाफ में 21 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन पर 12 लाख रुपए का जर्माना लगाया गया था। वहीं मॉर्गन पर एक मुकाबले का खतरा बढ़ गया है। अगर मॉर्गन एक बार ऐसा करते हैं तो उनपर एक मैच का बैन लगाया जा सकता है। साथ ही 30 लाख रुपए का जर्माना भी लगेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS