IPL 2021: Playoffs से पहले KKR में होगी आंद्रे रसेल की वापसी, फिटनेस को लेकर टीम ने जारी किया बयान

खेल। गुरुवार को खेले गए केकेआर और राजस्थान (KKR vs RR) के बीच मुकाबले में कोलकाता ने जीत दर्ज की। इसके साथ ही इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) की टीम ने प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं प्लेऑफ मुकाबले से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight riders) की टीम को बड़ी राहत मिलने जा रही है। दरअसल केकेआर के मुख्य सलाहकार डेविड हसी ने आंद्रे रसेल (Andre Russell) के प्लेऑफ तक फिट होने की संभावना जताई है।
बता दें कि, प्लेऑफ में केकेआर की टक्कर आरसीबी के साथ हो सकती है। इसके साथ ही हसी ने कहा है कि रसेल का बुधवार को फिटनेस टेस्ट हुआ था इसके बाद मुझे लगता है कि वह जल्द ही वापसी करेगा। साथ ही उन्होंने बताया की प्लेऑफ में खेलने के लिए वह कड़ी मेहनत कर रहा है।
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। वहीं अब केकेआर चौथे पायदान के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है।
केकेआर की किस्मत यूएई में बदली
हसी ने माना कि पहले हाफ में काफी संघर्ष करने के बाद केकेआर टीम की यूएई में किस्मत बदली। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के शुरु में हम वैसी क्रिकेट नहीं खेल पाए जैसे हमें खेलनी चाहिए थी। इसलिए बीच में कुछ समय मिलना हमारे लिए अच्छा रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS