एक ही समय पर होंगे IPL टूर्नामेंट के आखिरी दो मैच, इस दिन होगी आईपीएल की दो टीमों की घोषणा

एक ही समय पर होंगे IPL टूर्नामेंट के आखिरी दो मैच, इस दिन होगी आईपीएल की दो टीमों की घोषणा
X
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक प्रेस नोट में कहा कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार आईपीएल के सीजन 14 के प्लेऑफ से पहले के आखिरी दो लीग मुकाबले एक साथ खेले जाएंगे।

खेल। आईपीएल (IPL 2021) की संचालन समिति ने फैसला किया है कि लीग चरण के आखिरी दो मुकाबलों में एक ही समय पर होंगे। वहीं ये मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरु होंगे। दरअसल आम तौर पर डबल हेडर का एक मुकाबला दोपहर बाद और दूसरा मुकाबला शाम को खेला जाता है।

हालांकि, नियमों के अनुसार किसी भी टीम के अनुचित लाभ को रोकने के लिए दोनों मुकाबले शाम में ही एक साथ खेले जाएंगे। वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक प्रेस नोट में कहा कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार आईपीएल के सीजन 14 के प्लेऑफ से पहले के आखिरी दो लीग मुकाबले एक साथ खेले जाएंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम के मुताबिक आखिरी दो मुकाबलों में से एक में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंई और दूसरे में आरसीबी का मुकाबला दिल्ली से होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान सत्र के लीग चरण के आखिरी दिन एक दोपहर का मुकाबला और एक शाम का मुकाबला होनी की जगह दोनों मैच एक साथ शाम को करवाए जाएंगे।

आईपीएल में दो नई टीमों की घोषणा 25 अक्टूबर को होगी। इसके बाद 2023 से 2027 सीजन के लिए मीडिया अधिकार की निविदा भी जारी की जाएगी।

Tags

Next Story