एक ही समय पर होंगे IPL टूर्नामेंट के आखिरी दो मैच, इस दिन होगी आईपीएल की दो टीमों की घोषणा

खेल। आईपीएल (IPL 2021) की संचालन समिति ने फैसला किया है कि लीग चरण के आखिरी दो मुकाबलों में एक ही समय पर होंगे। वहीं ये मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरु होंगे। दरअसल आम तौर पर डबल हेडर का एक मुकाबला दोपहर बाद और दूसरा मुकाबला शाम को खेला जाता है।
हालांकि, नियमों के अनुसार किसी भी टीम के अनुचित लाभ को रोकने के लिए दोनों मुकाबले शाम में ही एक साथ खेले जाएंगे। वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक प्रेस नोट में कहा कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार आईपीएल के सीजन 14 के प्लेऑफ से पहले के आखिरी दो लीग मुकाबले एक साथ खेले जाएंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम के मुताबिक आखिरी दो मुकाबलों में से एक में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंई और दूसरे में आरसीबी का मुकाबला दिल्ली से होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान सत्र के लीग चरण के आखिरी दिन एक दोपहर का मुकाबला और एक शाम का मुकाबला होनी की जगह दोनों मैच एक साथ शाम को करवाए जाएंगे।
🚨 NEWS 🚨: BCCI announces Tender of IPL Media Rights for 2023-2027 cycle
— BCCI (@BCCI) September 28, 2021
More Details 🔽https://t.co/AVUYyIQaZ2 pic.twitter.com/mosCNzmyGo
आईपीएल में दो नई टीमों की घोषणा 25 अक्टूबर को होगी। इसके बाद 2023 से 2027 सीजन के लिए मीडिया अधिकार की निविदा भी जारी की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS