IPL 2021 PBKS vs CSK : जीत के रथ पर सवार चेन्नई से भिड़ेगी पंजाब किंग्स, ये हो सकती है Playing XI

खेल। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai) में खेले जाने वाले आईपीएल के 8वें मुकाबले (IPL 8 match) का शंखनाद आज शाम 07:30 बजे होगा। यह मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच होगा। दरअसल पंजाब किंग्स ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में टीम के कप्तान केएल राहुल (KL rahul) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 50 गेंदों पर 91 रन बनाए थे। वहीं इस मैच में भी टीम को एक बार फिर उनसे कप्तानी पारी की उम्मीद होगी।
इसके साथ ही इस मुकाबले में दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) ने भी 28 गेंदों पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम को आज के मैच में इनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में पंजाब की टीम की गेंदबाजी थोड़ा कमजोर नजर आयी थी। टीम इस मैच के लिए अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव कर सकती हैं।
मयंक अग्रवाल से बड़ी पारी की उम्मीद
वहीं पंजाब को इस मैच में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। बता दें कि मयंक पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे। वह सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस मैच में वह कप्तान राहुल के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाना चाहेंगे। इसके बाद तीसरे नंबर पर क्रिस गेल के बल्ले से पार पाना सीएसके के गेंदबाजों के लिए खासा सरदर्द साबित हो सकता है। वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा चौथे और निकोलस पूरन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। निचले क्रम में शाहरुख खान भी तेजतर्रार पारी खेलने में माहिर हैं।
गेंदबाजी में बदलाव के आसार
पंजाब इस मैच में कुछ नए गेंदबाजों के साथ जरुर उतर सकती हैं। तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के पास रहेगी, जिन्होंने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिलकर पांच विकेट चटकाए थे। टीम में युवा जॉय रिचर्डसन को भी दोबारा मौका मिल सकता है। रिचर्डसन को पंजाब ने इस साल की नीलामी में 14 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि चुकाकर खरीदा है और टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
हालांकि स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो मुरुगन अश्विन पिछले मैच में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पायें थे। पंजाब इस मैच में उनकी जगह लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका दे सकती हैं। वहीं पिछले मैच में रायली मेरेडिथ भी बेहद महंगे साबित हुए थे। उनकी जगह आज क्रिस जॉर्डन को को टीम में शामिल किया जा सकता है।
ये हो सकती है पंजाब कि Playing XI
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरुख खान, झाई रिचर्डसन, रवि बिश्नोई, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS