IPL 2021 MI vs SRH: तीसरी बार हैदराबाद की शर्मनाक हार, गेंदबाजों ने मुंबई को दिलाई जीत

खेल। MI vs SRH: गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने एक बार फिर हारी हुई बाज़ी जीत ली। वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाए थे। इसके जवाब में धमाकेदार शुरुआत के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम 19.4 ओवर में 137 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुंबई की इस जीत के हीरो रहे लेग स्पिनर राहुल चहर (Rahul Chahar) और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट। राहुल चहर ने अपने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने मनीष पांडे, विराट सिंह और अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 3.4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
बेकार गई वॉर्नर और बेयरस्टो का पारी
मुंबई से मिले 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई थी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 67 रन जोड़े थे। बेयरस्टो 22 गेंदो में 43 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए। इसके बाद मुंबई के गेंदबाज हैदराबाद के बल्लेबाजों पर हावी हो गए। जिसके बाद मनीष पांडे सात गेंदो में दो रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें राहुल चहर ने कैच आउट कराया। इसके बाद वॉर्नर 34 गेंदो में 36 रन बनाकर रन आउट हो गए।
जिसके बाद से हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई। वहीं हैदराबाद के बल्लेबाजों का आउट होना जारी रहा। अभिषेक शर्मा 02 और अब्दुल समद सात रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, विजय शंकर ने दो छ्ककों की बदौलत 25 गेंदो में 28 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
पोलार्ड की धमाकेदार पारी
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रोहित और क्विंटन डिकॉक पारी का आगाज करने आए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 55 रनों की साझेदारी की। रोहित 25 गेंदो में 32 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने दो चौके और दो छक्के जड़े। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने छह गेंदो में 10 रन बनाकर विजय शंकर ने अपना शिकार बना दिया। 8.3 ओवर में 71 रनों पर दूसरा विकेट गिरने के बाद मुंबई की पारी रुक सी गई। डिकॉक 39 गेंदो में 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने पांच चौके लगाए। चार नंबर पर बैटिंग करने आए इशान किशन 21 गेंदो में बिना कोई बाउंड्री लगाए सिर्फ 12 रन ही बना सके। वहीं हार्दिक पांड्या भी पांच गेंदो में सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, अंत में कीरन पोलार्ड ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए और टीम का स्कोर 150 तक पहुंचा दिया। पोलार्ड ने 22 गेंदो में नाबाद 35 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान एक चौका और तीन छक्के लगाए। वहीं क्रुणाल पांड्या तीन गेंदो में तीन रन बनाकर नाबाद रहे।
वहीं हैदराबाद के लिए विजय शंकर और मुजीब उर रहमान ने कमाल की गेंदबाजी की। इन दोनों ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके अलावा खलील अहमद को एक सफलता मिली। तो मुंबई के लिए लेग स्पिनर राहुल चहर और तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने कमाल की गेंदबाजी की। राहुल चहर ने अपने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने मनीष पांडे, विराट सिंह और अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 3.4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता मिली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS