IPL 2021 MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर, Ishant Sharma हुए फिट

खेल। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आज शाम को 07:30 बजे से खेले जाने वाले मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए अच्छी खबर आई है। बता दें कि, टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (ishant Sharma) चोट से पूरी तरह से ठीक हो चुकी है। और आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी बचे मुकाबलों को खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। दिल्ली कैपिटल्स (DC) से जुड़े एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि इशांत एड़ी की चोट से जूझ रहे थे। लेकिन अब वह मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। हालांकि, टूर्नामेंट लंबा है और इशांत दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं। ऐसे में टीम उन्हें लेकर सतर्कता बरतेगी।
वहीं, चोट के कारण ही इशांत चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह तेज गेंदबाज आवेश खान को प्लेइंग-11 में जगह मिली थी। दिल्ली के लिए आईपीएल 2021 का आगाज अच्छा रहा है। टीम ने अपने शुरुआती तीन में से दो मुकाबले जीते हैं। हालांकि, तेज गेंदबाजी जरूर टीम की परेशानी बढ़ा रही है। क्योंकि कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लुकमान मेरिवाला (Lukman Meriwala) पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पिछले मैच में महंगे साबित हुए थे।
दरअसल, रबाडा ने पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट लिया था। जबकि मेरिवाला ने 3 ओवर में 32 रन दिए थे। वहीं रबाडा पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 17 मैच में 30 विकेट लिए थे। लेकिन इस बार रबाडा ने 2 मैच में तीन विकेट ही लिए हैं।
आवेश ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट
हालांकि, दिल्ली के लिए आवेश खान इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जो फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में तीनों मैच में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आरसीबी के हर्षल पटेल (Harshal Patel) और मुंबई इंडियंस के राहुल चाहर (Rahul Chahar) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 3 मैच में 6 विकेट लिए हैं। ऐसे में अगर मुंबई के खिलाफ मैच में अगर ईशांत की टीम में वापसी होती है, तो इससे दिल्ली की गेंदबाजी मजबूत होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS