MI vs PBKS: 2 Points के लिए रोहित और राहुल के बीच कड़ा मुकाबला, जानें हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग XI

MI vs PBKS: 2 Points के लिए रोहित और राहुल के बीच कड़ा मुकाबला, जानें हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग XI
X
मंगलवार को आईपीएल 2021 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की आपस में भिड़ंत होगी। अगर दोनों टीमों को प्लेऑफ में पहुंचना है तो जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा।

खेल। मंगलवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) की आपस में भिड़ंत होगी। अगर दोनों टीमों को प्लेऑफ में पहुंचना है तो जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा। वहीं ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

यूएई के सीजन में अबतक मुंबई इंडिंयस को तीन मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। पिछले मुकाबले में उसे आरसीबी ने 54 रनों से मात दी थी। तो वहीं, पंजाब की टीम ने पिछले मुकाबले में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर हैदराबाद को हराया था। पंजाब की बात करें तो उसने 10 मुकाबलों में सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही खराब नेट रन रेट के चलते सातवें स्थान पर भी प्रदर्शन बेहद खराब है।

MI vs PBKS के हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 14 में जीत मिली जबकि पंजाब को 13 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। पहले चरण की बात करें तो पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से मात दी थी।

अभी तक मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने खासा निराश किया है। टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन अभी तक फ्लॉप रहे हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी अभी तक कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। पिछले दो मुकाबलों में मैदान से बाहर रहने वाले हार्दिक पांड्या ने जब वापसी की तो लगा वह टीम के लिए अच्छी पारी खेलेंगे। लेकिन उन्होंने भी निराश किया। वहीं स्पिनर राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या का भी खराब प्रदर्शन जारी है।

वहीं पंजाब का भी मध्यक्रम परेशानी का सबब बना हुआ है। पंजाब टीम में काफी बड़े खिलाड़ी हैं बावजूद इसके टीम लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है। इस सीजन के दूसरे हाफ में राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर में चार रन नहीं बना सकी, जबकि उसके आठ विकेट शेष थे। कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को छोड़कर टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप है। इस बार मुंबई के खिलाफ क्रिस गेल, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन को अपना दम खम दिखाना ही होगा।

PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, रवि बिश्मोई, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह।

MI की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहति शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

Tags

Next Story