9 अप्रैल से IPL 2021 का आगाज, MI vs RCB के बीच पहला मुकाबला, कब और कहां देखें मैच

9 अप्रैल से IPL 2021 का आगाज, MI vs RCB के बीच पहला मुकाबला, कब और कहां देखें मैच
X
आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला चेन्नई (Chennai) में पांच बार की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल के इतिहास (History Of IPL) में हमेशा की तरह आरसीबी (RCB) पर भारी पड़ी हैं।

खेल। कल से दुनिया के सबसे आकर्षक टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट (T20 Cricket Tournament) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज हो रहा है। जिसका पहला मुकाबला चेन्नई (Chennai) में पांच बार की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल के इतिहास (History Of IPL) में हमेशा की तरह आरसीबी (RCB) पर भारी पड़ी हैं। दोनों टीमों के बीच अभी तक 29 मुकाबले हुए हैं जिनमें से मुंबई ने 19 बार तो आरसीबी 10 मैच जीतने में सफल रही है।

पिछले साल की तरह भी इस साल भी कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण आईपीएल के मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे। ऐसे में आईपीएल के दीवानों के पास सिर्फ मोबाइल (TV) और टीवी (TV) पर मैच देखने का विकल्प मौजूद है। इस बार आईपीएल के मुकाबले चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोलकाता और दिल्ली में होंगे। कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी।

आईपीएल के पहले मैच का समय और वेन्यू

आईपीएल 2021 का पहला मैच चेन्नई में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 खेला जाएगा। जबकि, टॉस शाम 7 बजे होगा।

प्रसारण की लाइव स्ट्रीमिंग

वहीं, आईपीएल 2021 के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क प्रसारित किया जाएगा। जबकि, मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

दोनों टीमों की पूरी टीम इस प्रकार हैं।

RCB full squad: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, शाहबाज अहमद, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, काइल जेमीसन, डैनियल क्रिश्चियन।

M I full squad: रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, मार्को जेन्सन, युद्धवीर सिंह, जेम्स नीशम और अर्जुन तेंदुलकर।

Tags

Next Story