MI vs RR: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

MI vs RR: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
X
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अनुकूल साबित हो सकती है। हालांकि, पिछले साल की तरह इस साल भी बल्लेबाजों को विकेट से ज्यादा फायदा नहीं मिला है।

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (MI vs RR) के बीच प्लेऑफ की जंग होनी है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाएगा। राजस्थान 12मैचों में 10 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर है। रॉयल्स ने 5 मुकाबले जीते हैं जबकि 7 मुकाबले गंवाए हैं। वहीं मुंबई इतने ही मुकाबलों में 10 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। इस मुकाबले के जरिए जो भी टीम जीतेगी वह प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी, जबकि जो हारेगी वो प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी।

हेड टू हेड आंकड़े

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच अबतक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें मुंबई ने 12 तो राजस्थान ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बिना किसी नतीजे का रहा। इसलिए ये कहना मुश्किल होगा कि दोनों ही टीमों में से किसका पलड़ा भारी रहेगा।

पिच रिपोर्ट

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अनुकूल साबित हो सकती है। हालांकि, पिछले साल की तरह इस साल भी बल्लेबाजों को विकेट से ज्यादा फायदा नहीं मिला है। शारजाह में अबतक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इनमें सिर्फ एक ही मुकाबले 150 का बड़ा स्कोर पार हुआ है। वहीं ये पिच ज्यादातर उस टीम के पक्ष में रही है जिसने बाद में लक्ष्य का पीछा किया हो।

मौसम रिपोर्ट

वहीं मुंबई दूसरे हाफ का एक मुकाबला इस स्टेडियम में खेल चुकी है। ऐसे में उसे पता है कि इस स्टेडियम में क्या उसके अनुकूल रहेगा। दूसरी ओर, राजस्थान इस स्टेडियम में अपना पहला मुकाबला खेलेगी। हालांकि, खिलाड़ियों को गर्मी से दो-चार होना पड़ सकता है। इसके साथ ही बारिश के कोई आसार नहीं हैं।

Mumbai Indians- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरव तिवारी, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट

Rajasthan Royals- एविन लुइस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान।

Tags

Next Story