MI vs RR: मुंबई और राजस्थान के बीच प्लेऑफ की जंग, दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' की स्थिति, संभावित प्लेइंग इलेवन

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (MI vs RR) के बीच मुकाबला होगा। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए किसी जंग से कम नहीं होने वाली है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से ये मैच खेला जाएगा। वहीं जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह सीधे तौर पर प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी, जबकि जो हारेगी वह प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी।
पांच बार की विजेता मुंबई आईपीएल के दूसरे हाफ में अबतक कोई कमाल नहीं कर पाई है। उसने 5 मुकाबले खेले, जिसमें से 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अभी तक यूएई में शानदार खेल दिखाया है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीत अपने नेट रन रेट को और अच्छा करने की कोशिश में मैदान पर उतरेगी। बता दें कि रनरेट के अनुसार दोनों ही टीमें केकेआर से काफी पीछे हैं।
अंक तालिका में दोनों टीमें
मुंबई इंडियंस और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के पास 12 मुकाबलों में पांच जीत के साथ 10 अंक हैं। हालांकि, राजस्थान की टीम का नेट रनरेट -0.337 मुंबई की टीम के नेट रन रेट -0.453 से बेहतर है। इसके साथ ही रॉयल्स की टीम अंक तालिका में छठे तो मुबंई सातवें नंबर पर है।
Mi और RR हेड टू हेड
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच अबतक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें मुंबई ने 12 तो राजस्थान ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बिना किसी नतीजे का रहा। इसलिए ये कहना मुश्किल होगा कि दोनों ही टीमों में से किसका पलड़ा भारी रहेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Mumbai Indians- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरव तिवारी, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट
Rajasthan Royals- एविन लुइस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS