IPL Playoffs: मुंबई इंडियंस की अग्निपरीक्षा आज, हैदराबाद को 171 से ज्यादा रनों से हराना होगा

खेल। शुक्रवार को मुंबई इंडियंस की सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के खिलाफ अग्निपरीक्षा होने वाली है। इससे पहले कोलकाता और राजस्थान (KKR vs RR) के बीच गुरुवार को मुकाबला खेला गया था। जिसे कोलकाता ने 86 रनों से जीत लिया था। इस जीत के साथ ही केकेआर ने प्लेऑफ (Playoffs) में जगह बनाने का अपना दावा पक्का कर लिया है। अभी तक अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings), आरसीबी (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) चौथे नंबर पर है। इस रेस से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सफर खत्म हो गया है। वहीं मुंबई इंडियंस को आज कोई चमत्कार करना होगा नहीं तो वह भी इस दौड़ से बाहर हो जाएगी।
मुंबई की अग्निपरीक्षा
राजस्थान को हराकर केकेआर के 14 मुकाबलों में कुल 14 अंक हो गए हैं। वहीं अभीतक प्लेऑफ के लिए तीन टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं। अब मुंबई को हैदराबाद के खिलाफ अपना नेट रनरेट बढ़ाना होगा तभी वह प्लेऑफ में चौथे स्थान पर पहुंच पाएगी। उसे केन विलियमसन की टीम को कम से कम 171 रन से हराना होगा।
रोमांच से भरपूर था मुकाबला
वहीं कोलकाता और राजस्थान टीम के बीच हुए मुकाबले में रॉयल्स की टीम को 172 रनों का लक्ष्य पार करना था लेकिन पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल आउट हो गए। उसके बाद तो मानों रॉयल्स के बल्लेबाज एक-एक करके धराशायी हो गए। और 7 विकेट के नुकसान के साथ महज 35 रन ही बन पाए।
केकेआर की तरफ से शिवम मावी ने 4 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, राजस्थान की तरफ से राहुल तेवतिया ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वो उसमें भी ज्यादा सफल नहीं हो सके। आखिर में रॉयल्स की पूरी टीम महज 85 रनों पर ही ढेर हो गई।
कोलकाता की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग करने आए शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उनकी शानदार बल्लेबाजी से टीम को एक अच्छी शुरुआत मिली। उन्होंने 56 रन बनाए, साथ ही वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी ने टीम को बड़ा स्कोर करने में काफी मदद की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS