IPL 2021 MI vs SRH: फील्डिंग करते-करते स्विमिंग करने लगे ट्रेंट बोल्ट, वायरल हो रहे मजेदार मीम्स

IPL 2021 MI vs SRH: फील्डिंग करते-करते स्विमिंग करने लगे ट्रेंट बोल्ट, वायरल हो रहे मजेदार मीम्स
X
मिड-ऑफ पर मौजूद ट्रेंट बोल्ट ने गेंद को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। लेकिन जिस तरीके से उन्होंने गेंद को रोकने की कोशिश की, वो मजेदार है।

खेल। आईपीएल-14 (IPL 2021) के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों से हरा दिया। मुंबई की जीत में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की अहम भूमिका रही। बोल्ट ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए। लेकिन गेंदबाजी से ज्यादा ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की फील्डिंग सुर्खियों में है।

दरअसल, पांचवें ओवर में क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की गेंद पर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने लॉन्ग-ऑफ बांउड्री (Long Off Boundaries) की तरफ शॉट खेला। मिड-ऑफ पर मौजूद ट्रेंट बोल्ट ने गेंद को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। लेकिन जिस तरीके से उन्होंने गेंद को रोकने की कोशिश की, वो मजेदार है। गेंद बोल्ट की दाईं ओर से निकल रही थी और वह असमंजस में पड़ गए कि डाइव लगाया जाए या नहीं... तभी वह अपना संतुलन खो बैठे और ऐसा लगा कि बोल्ट किसी तैराक की तरह अपने हाथों को आगे बढ़ाते हुए डाइव लगा रहे हों। फिर भी वह गेंद तक पहुंच नहीं पाए। गेंद सीमा पार चली गई।



ट्रेंट बोल्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैन्स बोल्ट की इस कोशिश पर जमकर मजे ले रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स की भी बाढ़ आ गई है।

Tags

Next Story