IPL 2021: Michael Vaughan ने BCCI को घेरा, नटराजन के Covid पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूछा बड़ा सवाल

खेल। एक बार फिर आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) में कोरोना (Coronavirus) ने एंट्री मारी है। यूएई (UAE) में खेले जा रहे दूसरे चरण पर कोरोना का साया आ गया है। बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच होने वाले मुकाबले से पहले हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। वहीं नटराजन के संपर्क में आए 6 और सदस्यों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) ने कहा कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला अपने निर्धारित समय पर ही होगा। बीसीसीआई के बयान के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर सवाल उठाए हैं।
दरअसल माइकल वॉन ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज रद्द होने की टीस निकालते हुए बीसीसीआई पर तंज कसते हुए कहा कि देखते हैं आईपीएल रद्द होता है या नहीं? बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री और अन्य सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रद्द कर दिया गया था।
Let's see if the IPL gets cancelled like the last Test !!!!! I guarantee it won't be … #OnOn https://t.co/HV7V70i69x
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) September 22, 2021
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज नटराजन के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टी खुद बीसीसीआई ने की थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रेस रिलीज के अनुसार हैदराबाद के खिलाड़ी नटराजन आरटी-पीसीआर जांच में कोविड पोजिटिव पाए गए हैं। और उन्हें टीम से अलग कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS