IPL 2021: जब MS Dhoni ने रोते नन्हें फैंस को दिया Gift, जीत लिया सबका दिल

खेल। 10 अक्टूबर आईपीएल क्वालिफायर 1 (IPL Qualifier 1) में जब दिल्ली और चेन्नई (DC vs CSK) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बेहद ही शानदार तरीके से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। एक बार फिर से सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने शानदार फिनिशर की भूमिका निभाई। लेकिन ये मुकाबला सिर्फ चेन्नई की जीत के कारण सुर्खियों में नहीं रहा बल्कि इस मुकाबले में कुछ दिल छू जाने वाली घटना हुई।
दरअसल इस मुकाबले में एक वक्त ऐसा भी आया जब लगा कि चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली के खिलाफ मैच हार जाएगी। तो इस वक्त दर्शकदीर्घा में बैठे चेन्नई और एमएस धोनी के दो प्यारे और मासूम से फैन रोने लगे। फिर क्या था स्टेडियम में मौजूद कैमरा मैन ने लगातार उन दो मासूम पर अपने कैमरे का फोकस बनाया जिससे सभी उन दोनों मासूमों को रोते हुए देखने लगे। इस मुकाबले में चेन्नई की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू एक के बाद एक करके पवेलियन लौट गए थे। उस वक्त लग रहा था कि ये मुकाबले दिल्ली के पाले में जाएगा। ऐसे में कप्तान धोनी ने क्रीज पर डटे रहे और अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अपनी टीम को जीत दिलाई।
7⃣💛 pic.twitter.com/qusuEDHE5R
— DHONI GIFS™ (@DhoniGifs) October 11, 2021
वहीं जब मुकाबले का आखिरी चौका लगाते हुए माही टीम को जीत दिलाने के बाद पवेलियन लौट रहे तो उन्होंने गेंद उठाकर उस पर अपना ऑटोग्राफ देते हुए उन दो मासूमों को गिफ्ट दिया, जो टीम के हारने भर की कल्पना भर से रो रहे थे। इस दौरान माही की इस दरियादिली ने सभी का दिल जीत लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS