IPL 2021: जब MS Dhoni ने रोते नन्हें फैंस को दिया Gift, जीत लिया सबका दिल

IPL 2021: जब MS Dhoni ने रोते नन्हें फैंस को दिया Gift, जीत लिया सबका दिल
X
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंच गई है, मैच जीतने के बाद रोते हुए भाई-बहन के पास पहुंचकर Dhoni ने उन्हें गिफ्ट दिया और सबका दिल जीत लिया।

खेल। 10 अक्टूबर आईपीएल क्वालिफायर 1 (IPL Qualifier 1) में जब दिल्ली और चेन्नई (DC vs CSK) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बेहद ही शानदार तरीके से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। एक बार फिर से सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने शानदार फिनिशर की भूमिका निभाई। लेकिन ये मुकाबला सिर्फ चेन्नई की जीत के कारण सुर्खियों में नहीं रहा बल्कि इस मुकाबले में कुछ दिल छू जाने वाली घटना हुई।

दरअसल इस मुकाबले में एक वक्त ऐसा भी आया जब लगा कि चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली के खिलाफ मैच हार जाएगी। तो इस वक्त दर्शकदीर्घा में बैठे चेन्नई और एमएस धोनी के दो प्यारे और मासूम से फैन रोने लगे। फिर क्या था स्टेडियम में मौजूद कैमरा मैन ने लगातार उन दो मासूम पर अपने कैमरे का फोकस बनाया जिससे सभी उन दोनों मासूमों को रोते हुए देखने लगे। इस मुकाबले में चेन्नई की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू एक के बाद एक करके पवेलियन लौट गए थे। उस वक्त लग रहा था कि ये मुकाबले दिल्ली के पाले में जाएगा। ऐसे में कप्तान धोनी ने क्रीज पर डटे रहे और अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अपनी टीम को जीत दिलाई।

वहीं जब मुकाबले का आखिरी चौका लगाते हुए माही टीम को जीत दिलाने के बाद पवेलियन लौट रहे तो उन्होंने गेंद उठाकर उस पर अपना ऑटोग्राफ देते हुए उन दो मासूमों को गिफ्ट दिया, जो टीम के हारने भर की कल्पना भर से रो रहे थे। इस दौरान माही की इस दरियादिली ने सभी का दिल जीत लिया।

Tags

Next Story