IPL 2021: प्रैक्टिस के दौरान MS Dhoni ने जड़े लंबे-लंबे छक्के, देखें Video

IPL 2021: प्रैक्टिस के दौरान MS Dhoni ने जड़े लंबे-लंबे छक्के, देखें Video
X
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने नेट प्रैक्टिस शुरु कर दी है। इसी बीच सीएसके के अभ्यास का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

खेल। 19 सितंबर से यूएई (UAE) में आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे फेज की शुरुआत होने वाली है। सभी टीमें दुबई (Dubai) पहुंच चुकी हैं और क्वारंटीन अवधि पूरा होने के बाद टीमों ने प्रैक्टिस भी करनी शुरु कर दी है। वहीं इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने भी नेट प्रैक्टिस शुरु कर दी है। इसी बीच सीएसके के अभ्यास का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है।

दरअसल इस वीडियो को सीएसके ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें कप्तान एमएस धोनी लंबे-लंबे शॉट लगाते नजर आ रहे हैं। उनके इन लंबे शॉट्स के कारण बॉल झाड़ियों में चली गई। फिर क्या था धोनी ने टीम के बाकी सदस्यों के साथ मिलकर बॉल ढूंढी। वहीं वीडियो में बोलते हुए सुनाई देते हैं कि हम भी 4 बॉल बोले थे, चार बॉल बोलकर 14 खेले थे।

बता दें कि कोरोना के मामले बढ़ने के कारण आईपीएल के 14वें सीजन को स्थगित कर दिया गया था। वहीं इस सीजन के कुल 29 मुकाबले हो चुके थे, जबकि बाकी बचे मुकाबले यूएई में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।

वहीं टेबल प्वाइंट्स में अभीतक दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप पर काबिज है। अबतक दिल्ली ने आठ में से 6 मुकाबले जीते हैं। वहीं, धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे और विराट कोहली की आरसीबी तीसरे नंबर पर है। चेन्नई और बेंगलुरु ने अबतक सात में से पांच मुकाबले जीते हैं, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, यूएई में ही खेला गया पिछला आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खास नहीं रहा। 14 में से केवल 6 मैच धोनी की टीम जीत पाई थी।

Tags

Next Story