MS Dhoni ने Rohit को बताया लालची, कहा- 'किसका मंत्र काम आएगा ये तो वक्त बताएगा', Video

खेल। 9 अप्रैल से आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 14वें सीजन (14th Season) का आगाज होने जा रहा है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS dhoni) का नया लुक काफी वायरल हो रहा है। दरअसल धोनी ने सिर मुडंवाया है और वह बौद्ध भिक्षु के गेटअप में किसी जंगल में नजर आ रहे हैं। जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल धोनी का ये लुक आईपीएल (IPL) के विज्ञापन (advertisement) के लिए है। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से धोनी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लालची बता रहे हैं।
#VIVOIPL salutes the new Indian spirit that is eager to innovate and rewrite the rulebook.
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 14, 2021
Will history be created yet again this IPL?
Join us in celebrating #IndiaKaApnaMantra.
LIVE from Apr 9 | Broadcast starts 6 PM, Match starts 7:30 PM | Star Sports & Disney+Hotstar VIP pic.twitter.com/6IcKGwy4np
बता दें कि माही इस वीडियो में कुछ बच्चों को हिटमैन (Hittman) रोहित शर्मा (Rohit sharma) की कहानी सुनाते हुए कहते हैं, कि "आज का टॉपिक है लालच, ये कहानी है हिटमैन रोहित की।" धोनी कहते हैं कि, "एक बार शेर के मुंह पर खून लग गया, पांच बार जीतने के बाद भी उसका पेट नहीं भरा। वीवो आईपीएल में इंडिया का नया मंत्र है, अगर लालच से जीतने की भूख बढ़ती है तो लालच कूल है।"
वहीं वीडियो में धोनी से बच्चे पूछते हैं कि तो क्या हिटमैन फिर हैट्रिक लगाएगा? तो इस पर धोनी कहते हैं, 'किसका मंत्र काम आएगा ये तो वक्त ही बताएगा।" फिलहाल माही की टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 की तैयारी में जुटी है। जिसके लिए वह नेट पर लगातार प्रैक्टिस कर जमकर पसीना बहा रही है। इसके साथ ही सीएसके 10 अपैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में अपने अभियान का आगाज करेगी।
गौरतलब है कि, एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं यूएई में हुए पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। पिछले सीजन में सीएसके 14 में से केवल 6 मैच जीते थे और अंकतालिका में 7वें पायदान पर रही थी।
इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने भारत के लिए 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS