IPL 2021: MI के सामने KKR चारों खाने चित, मुंबई ने हारी हुई बाजी की अपने नाम

IPL 2021: MI के सामने KKR चारों खाने चित, मुंबई ने हारी हुई बाजी की अपने नाम
X
केकेआर (KKR) को 10 रनों से हराकर मुंबई इंडियंस (MI) ने हारी हुई बाजी जीत ली है। मुंबई की इस जीत में लेग स्पिनर राहुल चहर (Rahul Chahar) का अहम रोल रहा। चहर ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट झटके।

खेल। मंगलवार को हुए चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में हुए कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) के बीच मुकाबले में केकेआर (KKR) को हार का मुंह देखना पड़ा। दरअसल केकेआर (KKR) को 10 रनों से हराकर मुंबई इंडियंस (MI) ने हारी हुई बाजी जीत ली है। मुंबई ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाए थे। जिसके जवाब में उसने एक समय 13 ओवर में 104 रन बनाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 20 ओवर में 142 रनों पर रोक दिया। मुंबई की इस जीत में लेग स्पिनर राहुल चहर (Rahul Chahar) का अहम रोल रहा। चहर ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट झटके।

हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत काफी मजबूत थी। ओपनिंग करने आए शुभमन गिल (Shubman Gill) और नितीश राणा (Nitish Rana) ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 72 रनों की पार्टनरशिप (Partnership) की। इसके साथ ही गिल 24 गेंदो में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राहुल चहर (Rahul Chahar) ने आउट किया। इसके बाद पिछले मैच में अर्धशतक (Fifty) लगाने वाले राहुल त्रिपाठी (Rahul tripathi) सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं केकेआर कप्तान इयोन मोर्गन की बात करें तो वह महज सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें भी राहुल चहर ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर राणा भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 47 गेंदो में 57 रन बनाए। अपनी इस पारी में राणा ने छह चौके और दो छक्के जड़े। इस समय कोलकाता ने 122 रन बना लिए थे और उसे आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 31 रन बनाने थे। लेकिन इसके बाद शाकिब भी 9 गेंदो में 9 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल ने काफी धीमी बल्लेबाजी करते हुए खुद के ऊपर दबाव बना लिया। बता दें कि, रसेल ने 15 गेंदो में 9 और कार्तिक ने 11 गेंदो में नाबाद आठ रन बनाए। इसके साथ ही आखिर में हालात ऐसे थे कि केकेआर को आखिरी ओवर में 15 रनों की दरकार थी। लेकिन टीम सिर्फ चार ही रन बना सकी। जिसके बाद मुंबई की टीम ने हारी हुई बाजी अपने नाम कर ली। और 10 रनों केकेआर पराजित हो गई।

राहुल ने लिए 4 विकेट

मुंबई के लिए राहुल चहर ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट और ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 27 रन दो विकेट चटकाए। तो वहीं क्रुणाल पांड्या ने चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

मुंबई ने बनाए थे 152 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक छह गेंदो में दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी करको टीम को मजबूती देने की कोशिश की। दरअसल रोहित 32 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदो में 56 रनों की पारी खेलते हुए सात चौके और दो छक्के लगाए।

इसके बाद इशान किशन 01 और कीरन पोलार्ड पांच रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदो में 15 और क्रुणाल पांड्या ने 9 गेंदो में तीन चौको की मदद से 15 रन बनाए। तो मार्को जानसेन शून्य पर पवेलियन लौट गए। राहुल चहर ने आठ और बुमराह बिना खाता खोले आउट हुए।

आंद्रे रसेल ने किया कमाल

वहीं कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में सिर्फ 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इसके अलावा पैट कमिंस ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती और शाकिब अल हसन को एक-एक विकेट मिला।

Tags

Next Story