IPL 2021 MI vs PBKS: मुंबई और पंजाब की ये हो सकती है Playing XI, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

खेल। आईपीएल 2021 (IPL20 21) का 17वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (MI vs PBKS) के बीच आज शाम 07:30 बजे से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium Chennai) में खेला जाएगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई की टीम बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। वहीं पंजाब की टीम जीत का मुंह देखने को जी जान लगाना चाहेगी। दरअसल मुंबई टीम को बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के खिलाफ पिछला मैच गंवाना पड़ा। जिसके बाद वह उस हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी। वहीं पंजाब की टीम बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ महज 120 रन ही बना पायी। केएल राहुल (KL rahul) की अगुवाई वाली टीम अभी तक सही कॉम्बिनेशन बनाने के लिए संघर्ष कर रही है।
बता दें कि, पंजाब की बल्लेबाजी मजबूत है लेकिन राहुल और मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल पा रहा है। उसके गेंदबाज भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही क्रिस गेल का बल्ला भी खामोश है जबकि वेस्टइंडीज के उनके साथी निकोलस पूरन भी नहीं चल पा रहे हैं। लगातार तीन हार से पंजाब का मनोबल निश्चित तौर पर गिरा होगा। वहीं टीम को लगातार मिल रही हार से उबरना होगा। नहीं तो उसकी प्ले ऑफ की उम्मीदें धूमिल पड़ती जाएगी।
पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच इस साल कुछ अलग ही बर्ताव कर रही है। स्पिनर्स के लिए अनुकूल रहने वाली इस पिच का बर्ताव इस साल बेहद अलग ही रहा है। इस साल यहां की पिच दूसरी पारी में बेहद धीमी हो जा रही है। रात के मैच में ओस भी एक बेहद ही अहम फैक्टर है। पिच को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है।
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में मुंबई का पलड़ा भारी है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों विभाग में मुंबई की टीम पंजाब किंग्स से मज़बूत है। ऐसे में पंजाब को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
पंजाब किंग्स- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, फैबियन एलन, एम अश्विन, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS