IPL 2021 MI vs RR: मुंबई और राजस्थान में कड़ी टक्कर, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

खेल। आज दोपहर 3:30 बजे रोहित शर्मा अगुवाई वाली मुंबई और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। मुंबई को अपने पिछले लगातार दो मुकाबलों में पहले दिल्ली कैपिटल्स और फिर पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में रोहित शर्मा अपनी टीम को राजस्थान के खिलाफ जीत की राह पर लौटाना चाहेंगे।
वहीं राजस्थान को भी जीत की दरकार है। उसके दो दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर चोटिल होने के चलते टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में राजस्थान को इन दोनों की कमी खलेगी। वहीं दिल्ली के धीमे-धीमे विकेट पर चुनौतियां भी अलग होंगी। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान को बुमराह और बोल्ट की घातक गेंदबाजी से पार पाना होगा।
पॉइंट टेबल में दोनों टीमों की स्थिति
दरअसल, मुंबई इंडियंस की टीम 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम भी 5 मैचों में 2 जीत और तीन हार के साथ सांतवें स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमों की नजर जीत दर्ज करने पर होगी। इसके साथ ही यह आईपीएल 2021 में इन दोनों टीमों के लिए छठा मैच होगा। बता दें कि, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स दोनों ने इस सीजन के अपने पहले पांच मैचों में चार अंक जुटाए हैं।
पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच स्पिनरो के लिए मददगार हो सकती है। हालांकि, मैच दोपहर के समय होने के कारण ओस फैक्टर नहीं होगा। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। इसके साथ ही टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी का विकल्प चुन सकती है। इस मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी।
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में मुंबई का पलड़ा राजस्थान के मुकाबले ज्यादा भारी है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में मुंबई काफी संतुलित नजर आती है और राजस्थान के लिए उसकी चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल इतिहास में 25 मैचों में एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं। दोनों टीमों ने 12-12 मैच जीते हैं। जबकि 1 मैच बिना किसी नतीजे के रहा है। मैच कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है।
दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
मुंबई इंडियंन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
राजस्थान रॉयल्य: याशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान &विकेटकीपर), रियान पराग, डेविड मिलर, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS