IPL 2021 MI vs SRH: मुंबई से होगा हैदराबाद का सामना, जानें किसके हक में आकंड़े?

खेल। आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 14 season) के 9वें मैच में शनिवार को चेन्नई में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। सनराइजर्स की टीम मजबूत मुंबई के खिलाफ सही संयोजन के साथ उतरने का प्रयास करेगी, जिससे कि लगातार दो हार के बाद जीत दर्ज करके अंकों का खाता खोल सके। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
बता दें कि, डेविड वॉर्नर (David Warner) की अगुआई वाली सनराइजर्स की टीम को चेन्नई की पिच रास नहीं आ रही है। इसिलिए तो वह 150 रनों से भी कम के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही है। वहीं पहले दो मैचों में टीम को लक्ष्य का पीछा करने में परेशानी का सामना करना पड़ा है, जिससे आखिरी इलेवन में गहराई की कमी और मजबूत वैकल्पिक भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) की उपलब्धता नहीं होना जैसी कमजोरियां उजागर हुईं हैं।
MI vs SRH: आंकड़े क्या कहते हैं ?
अगर आईपीएल रिकॉर्ड (IPL records) की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच 2013-2020 से 16 मुकाबले हुए हैं। साथ ही दोनों को 8-8 मैचों में जीत मिली है। हालांकि, इस दौरान एक मैच टाई हुआ था।। जिसमें मुंबई ने सुपर ओवर में बाजी मारी है। पिछले पांच मैचों में मुंबई का पलड़ा भारी रहा, उसने तीन मैचों में सनराइजर्स को मात दी थी।
साहा को लेकर उठ रहे सवाल
वहीं कप्तान वॉर्नर के प्लेइंग इलेवन (Playing XI) के चयन पर भी सवाल उठ रहे हैं। जॉनी बेयरस्टा और ऋद्धिमान साहा के रूप में दो विकेटकीपर को आखिरी ग्यारह में जगह देने से कोई मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है। क्योंकि, साहा सलामी बल्लेबाज के रूप में बिल्कुल फॉर्म में नजर नहीं आए। बता दें कि, साहा 2008 में पहले टूर्नामेंट से आईपीएल का हिस्सा हैं, लेकिन उनके रिकॉर्ड को करीब से देखें तो पता चलता है कि वह निरंतर रन बनाने में नाकाम रहे हैं।
इसके साथ ही डग आउट में केदार जाधव जैसे अनुभवी खिलाड़ी प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा के रूप में दो प्रतिभावान खिलाड़ियों की मौजूदगी से साहा को इस प्रदर्शन के साथ टीम में ज्यादा मौके मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं अगर केदार और अभिषेक के साथ अगर टीम उतरती है तो उसे स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी मिलेगा। तो SRH को केन विलियमसन की जरूरत भी है। विदेशी खिलाड़ियों में प्लेइंग इलेवन में सिर्फ वॉर्नर और राशिद खान का चयन तय है और ऐसे में सनराइजर्स को पूरी तरह से फिट केन विलियमसन की जरूरत है, क्योंकि स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ वह अच्छे बल्लेबाज हैं। मनीष पांडे और अब्दुल समद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद के खिलाफ जैसे शॉट खेले उससे वॉर्नर निराश होंगे। मनीष पांडे को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया और फिनिशर की भूमिका सही तरह से नहीं निभा पाने के कारण संभवत: उन्हें जल्दी ही दोबारा टीम भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिले।
मनीष पांडे कर रहे निराश
आईपीएल के जरिए हालांकि पांडे के पास अपना दावा मजबूत करने का मौका है। वह उन पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने सबसे कम स्ट्राइक रेट के साथ 3000 आईपीएल रन पूरे किए हैं। हालांकि, टीम की गेंदबाजी भी चिंता का सबब है। टी नटराजन पिछले सत्र जैसे फॉर्म में नहीं हैं, जबकि भुवनेश्वर कुमार भी महंगे साबित हुए हैं। रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे मुंबई इंडियंस के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को देखते हुए संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल जैसे हैदराबाद की टीम के वैकल्पिक तेज गेंदबाज भी ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आते।
MI के बल्लेबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन
इस बात की संभावना कम है कि मुंबई की टीम अपनी आखिरी इलेवन में बदलाव करेगी, विशेषकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद। मुंबई इंडियंस को हालांकि अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
टीमें इस प्रकार हैं -
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक, आदित्य तारे, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशाम, युद्धवीर चरक, मार्को जेनसन और अर्जुन तेंदुलकर।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, विराट सिंह, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, जे सुचित, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज नदीम और मुजीब उर रहमान।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS