क्या IPL 2021 की Opening ceremony होगी?, जानें डिटेल्स

खेल। आज से शुरु होने वाली IPL 2021 की ओपनिंग सेरेमनी (Opening ceremony) कोविड-19 (Covid-19) के कारण नहीं होगी। हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) की ओर से पहली बार कुछ विशेष लोगों को मैच देखने के लिए बुलाया गया है। वहीं टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और आरसीबी (RCB) के बीच चेन्नई (Chennai) में खेला जाएगा।
पिछले सीजन में नहीं हुई थी सेरेमनी
IPL 2021: BCCI Secretary invites Differently-Abled Cricket Council of India members for opener.
— Cricket Association for the Blind in India (CABI) (@blind_cricket) April 9, 2021
Thank You @BCCI @JayShah #IPL2021 #bccihttps://t.co/q2BvjzTdNb
यूएई (UAE) में हुई पिछले साल के आईपीएल 2020 (IPL 2020) में भी ओपनिंग सेरेमनी (Opening ceremony) नहीं हुई थी। वजह इस बार की तरह ही है कोरोना। बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल (IPL Governing Council) की ओर से पहली बार कुछ विशेष लोगों को बुलाया है। 'क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया' (Cricket Association for the Blind in India) को बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने आमंत्रित किया है। इसके अलावा 'व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया' (Indian Wheelchair Cricket) को भी आमंत्रण (Invitation) भेजा गया है। इसके अलावा सभी राज्यों के सदस्य भी ओपनिंग मैच में रहेंगे।
This year's IPL Opening ceremony for the first time shall have representation from the Differently abled governing council members. Mr. Jay Shah, the Secretary of the BCCI, has extended invitation to the office bearers of the Differently Abled Cricket Council of India (DCCI) pic.twitter.com/d1vur2azpU
— Wheelchair Cricket India (@india_wcc) April 8, 2021
मीडिया कवरेज पर रोक
वहीं मीडिया कवरेज (Media Coverage) की बात की जाए तो बीसीसीआई (BCCI) ने इस पर रोक लगा दी है। बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए मीडियाकर्मी मैच और टीम के अभ्यास सत्रों को कवर करने के लिए स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकते। अगर स्वास्थ्य और सुरक्षा परिस्थितियां सत्र के अंत में ठीक हो जाती हैं, तो मीडिया को टूर्नामेंट के कवरेज के लिए स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि, यह घोषणा आने वाले समय में की जाएगी। वहीं बीसीसीआई मीडिया को प्रत्येक मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की सुविधा मुहैया कराएगा।
होम ग्राउंड का फायदा नहीं
बता दें कि, कोरोना के कारण इस सीजन के सभी मैच सिर्फ छह वेन्यू पर खेले जाएंगे। वो वेन्यू हैं, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलोर और हैदराबाद। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस साल टूर्नामेंट में किसी भी टीम को अपने होम ग्राउंड का फायदा नहीं मिलेगा। यानी कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी। मुंबई को सबसे ज्यादा मैच एमएस धोनी के मैदान चेन्नई में खेलने हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS