IPL 2021: राजस्थान से मिली हार के बाद भावुक हुए कप्तान KL Rahul, कही ये बात

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 32वें मुकाबले में काफी अच्छी हालात में होने के बावजूद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम जीता हुआ मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 2 रनों से हार गई। इसके बाद पंजाब के कप्तान राहुल (KL Rahul) का कहना है कि वो हार को पचा नहीं पा रहे है। पंजाब की टीम को आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी और उस दौरान उसके आठ विकेट गिर चुके थे। लेकिन रॉयल्स के कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे पंजाब ढेर हो गई। कार्तिक ने इतनी सधी हुई गेंदबाजी की कि पंजाब की टीम के एक ओवर में सिर्फ एक रन बना कर दो विकेट गिर गए।
A richly deserved Man of the Match award for young Kartik Tyagi 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2021
Scorecard - https://t.co/odSnFtwBAF #VIVOIPL #PBKSvRR pic.twitter.com/3UJzvINU3e
वहीं हार के बाद राहुल ने कहा कि इस हार को पचा पाना मुश्किल है। हमें दबाव से अच्छे से निपटने की जरुरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुश्किल है क्योंकि हमने पिछले गलतियों से सबक नहीं लिया। राहुल ने कहा कि पहले 6 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन बदकिस्मती से गेंद बल्ले का किनारा लेकर फील्डर के हाथों तक नहीं पहुंची। हालांकि, हमने गेंद से आखिरी ओवरों में अच्छी वापसी की है।
A look at the Points Table after Match 32 of #VIVOIPL pic.twitter.com/4rqOhQQhwg
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2021
रॉयल्स की टीम ने पंजाब को 186 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल और कप्तान राहुल ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी के बावजूद चार विकेट के नुकसान पर महज 183 ही रन बना सकी। पंजाब की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन कार्तिक त्यागी ने आखिर में उससे जीता हुआ मैच छीन लिया। बता दें कि इस जीत के बाद अंक तालिका में रॉयल्स की टीम अब पांचवें नंबर पर आ गई है। जबकि पंजाब की टीम सातवें नंबर पर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS