IPL 2021: जसप्रीत बुमराह ने कार्तिक त्यागी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कही ये बात

खेल। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) हर जगह चर्चा का विषय बन गए हैं। आखिरी ओवर में एक रन देकर दो विकेट अपने नाम करके नामुमकिन हार को जीत में बदलने वाले कार्तिक हर जगह छाए हुए हैं। उनकी इस गेंदबाजी की तारीफ तो दुनिया के बेहतरीन बॉलर्स ने भी की है। इसी कड़ी में भारतीय तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी कार्तिक की तारीफ की है। वहीं पराग ने उनके स्पैल को गेम चेंजर करार दिया है।
दरअसल जसप्रीत बुमराह ने कहा कि कार्तिक त्यागी ने क्या शानदार ओवर डाला। प्रेशर में ठंडे दिमाग के सथ उसने अपना काम किया। ये बेहतरीन गेंदबाजी की मिसाल है।
What an over, #KartikTyagi! To maintain a cool head under that kind of pressure and to get the job done, great stuff, very impressive! #PBKSvRR #IPL2021
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) September 21, 2021
वहीं रियान पराग ने उनकी स्पैल को सबसे बेहतरीन बताया है। पराग ने कहा कि मैंने अपने क्रिकेट करियर में जितने भी अच्छे स्पैल देखे उनमें ये नंबर एक हैं। साथ ही पराग ने उम्मीद जताई है कि कार्तिक का ये प्रदर्शन आगे भी उन्हें मैच जीताएगा।
इसके साथ ही कार्तिक त्यागी ने जसप्रीत बुमराह के ट्वीट पर रियेक्ट करते हुए लिखा कि, "अपने हीरो से सराहना पाकर बहुत अच्छा लग रहा है"
It feels so great to get appreciation from my hero 😊 https://t.co/R4ZhCLRKc4
— Kartik Tyagi (@tyagiktk) September 21, 2021
बता दें कि मंगलवार को पंजाब और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स की टीम को चार रन की दरकार थी। लेकिन रॉयल्स के कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में निकोलस पूरण और दीपक हुड्डा को पवेलियन भेजा, और महज एक रन दिया। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की जीत हुई। वहीं इस जीत के साथ ही रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। अबतक आठ में से चार मुकाबलों में रॉयल्स की टीम को जीत हासिल हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS