IPL 2021: पंजाब के सामने धराशायी हुए रॉयल्स, काम नहीं आया संजू सैमसन का शतक

खेल। सोमवार को हुए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच हुए आईपीएल के चौथे मुकाबले (IPL 4th ) में रॉयल्स को चार रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने कप्तान केएल राहुल (Captain KL rahul) के 50 गेंदों में 5 छक्के और 7 चौकों की मदद से 91 रन और दीपक हुड्डा (Deepak Huda) (28 गेंदों में 64 रन, 6 छक्के, 4 चौके) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की तेजतर्रार साझेदारी (Partnership) की बदौलत छह विकेट पर 221 रन बनाए। राहुल ने क्रिस गेल (Chris gayle) (40) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। राहुल और हुड्डा की पारियों की बदौलत पंजाब की टीम अंतिम 8 ओवरों में 111 रन जोड़ने में सफल रही।
काम नहीं आया संजू सैमसन का शतक
वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से संजू सैमसन (Sanju Samson) (119 रन, 63 गेंद, 12 चौके, 7 छक्के) के ताबड़तोड़ शतक लगाया। लेकिन उनके शतक के बावजूद रॉयल्स की टीम 7 विकेट पर 217 रन ही बना सकी। वहीं, सैमसन के अलावा रॉयल्स का कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। इसके साथ ही पंजाब की टीम की ओर से अर्शदीप सिंह (Arshdeep singh) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए। हालांकि, रॉयल्स की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। बता दें कि, टीम ने खाता खोले बिना ही बेन स्टोक्स का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंद को हवा में लहराकर उन्हीं को कैच थमा दिया। सैमसन ने शमी पर चौके, जबकि मनन वोहरा (Manan Vohra) ने जाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) पर छक्के के साथ खाता खोला। रिचर्डसन के इस ओवर में मुरुगन अश्विन (Murugan Ashwin) ने बाउंड्री पर वोहरा का कैच लपक लिया।
बता दें कि, इससे पहले सैमसन ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद आईपीएल में पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (31 रन पर तीन विकेट) ने तीसरे ओवर में ही मयंक अग्रवाल (14) को विकेटकीपर कप्तान के हाथों कैच करा दिया। वहीं, राहुल ने आईपीएल खिलाड़ी नीलामी में सबसे महंगे बिके तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस (41 रन पर दो विकेट) का स्वागत चौके के साथ किया। गेल ने भी सतर्क शुरुआत के बाद मुस्ताफिजुर रहमान और मॉरिस पर चौके जड़े। इसके साथ ही गेल ने राहुल तेवतिया पर भी चौका और छक्का जड़ा, लेकिन रियान पराग की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर स्टोक्स को कैच दे बैठे।
कप्तान के एल राहुल ने तेवतिया और फिर शिवम दुबे पर छक्के के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। हुड्डा ने इसके बाद तूफानी तेवर दिखाए। उन्होंने दुबे पर दो छक्के जड़ने के बाद गोपाल के ओवर में तीन छक्के मारकर 14वें ओवर में टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। हुड्डा ने मॉरिस पर छक्के और फिर एक रन के साथ सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। हुड्डा ने इसके बाद सकारिया पर भी लगातार तीन चौके मारे। पंजाब के कप्तान ने 18वें ओवर में मॉरिस पर दो छक्कों के साथ टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचाया। हालांकि, मॉरिस के इसी ओवर में हुड्डा गेंद को हवा में लहराकर पराग को कैच दे बैठे, जबकि सकारिया ने पहली ही गेंद पर निकोलस पूरन का शानदार कैच लपका। राहुल ने सकारिया के पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन अगली गेंद जब छक्के के लिए जा रही थी, तो तेवतिया ने शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS