IPL 2021: आईपीएल के दूसरे फेज में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से फिर से खेलेंगे ये दिग्गज

खेल। आईपीएल (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरु होने में महज एक महीने का समय बचा है। लेकिन उससे पहले ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को खुशखबरी मिली है। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स को दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अपनी सेवाएं दे सकते हैं। फिलहाल स्टीव स्मिथ अभी कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं।
दरअसल पीटीआई के खबर के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आईपीएल के दूसरे फेज में वापसी कर सकते हैं। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर टीम में उनकी वापसी होती है तो टीम को फायदा होगा। एक तरफ श्रेयस अय्यर चोट से उबर गए हैं और टीम में वापसी कर ली है। वहीं अय्यर यूएई भी पहुंच गए हैं। हालांकि अभी टीम दुबई नहीं पहुंची है।
वहीं टीम से पहले श्रेयस अय्यर के दुबई पहुंचने की वजह भी सामने आई है। दरअसल टीम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिना नाम उजागर करने की शर्त पर बताया कि अय्यर दुबई पहुंच चुके हैं और वह अभी क्वारंटीन से जुड़े सभी प्रोटोकॉल पूरे कर रहे हैं। उसके बाद वह अपनी ट्रेनिंग शुरु कर देंगे। बता दें कि दिल्ली टीम को अगस्त के आखिर तक दुबई पहुंचना है।
गौरतलब है कि स्मिथ कोहनी की चोट के कारण वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे पर नहीं गए थे। लेकिन अब वह फिट हो रहे हैं। इसके बाद उन्होंने न्यू साउथवेल्स मे नेट्स में प्रैक्टिस भी की है। वहीं दिल्ली ने स्मिथ को पिछले साल दो करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS