DC vs CSK: ऋषभ पंत के सामने फेल हुए MS Dhoni, पॉइंट्स टेबल पर Delhi Capitals का दबदबा

खेल। आईपीएल 2021 (IPl 2021) में अंक तालिक में चेन्नई की जगह अब दिल्ली टॉप पर काबिज है। समोवार को हुए दोनों टीमों के बीच मुकाबले में दिल्ली और चेन्नई (DC vs CSK) के बीच रोमाचंक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली की टीम को जीत का स्वाद चखने का मौका मिला। दिल्ली की ये जीत एक तरह से कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए उनके जन्मदिन का तोहफा साबित हुआ है।
2⃣0⃣ in the bank 💼
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 5, 2021
Our DC boys fought hard yesterday to give us a double against CSK and become the first team to 10 wins in #IPL2021 🤩💙#YehHaiNayiDilli #DCvCSK pic.twitter.com/YgJLDBkhBP
वहीं दिल्ली की इस जीत के अहम हीरो रहे गेंदबाज कगिसो रबाडा ने आखिर में चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। आखिर में दिल्ली के लिए शिरमन हेटमायर ने सिर्फ 18 बॉल में 28 रन बनाए। इस दौरान चेन्नई की बल्लेबाजी फेल रही, ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद सुरेश रैना की जगह आए रॉबिन उथप्पा भी खास कमाल नहीं कर पाए। सिर्फ रायडू दिल्ली के खिलाफ चमके। उन्होंने नाबाद रहते हुए 55 रनों की पारी खेली। इस कारण चेन्नई 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर महज 136 रन ही बना पाए।
वहीं ये सीजन दिल्ली के लिए बेहद ही खास और बेहतरीन रहा। चेन्नई को हराकर दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची। दिल्ली कैपिटल्स के 13 मुकाबलों में कुल 20 प्वाइंट हो गए हैं जबकि चेन्नई 13 मुकाबलों के साथ 18 प्वाइंट ही बना पाई।
बता दें कि पहले ही दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी की टीमें प्लेऑफ में उपस्थिति दर्ज करवा चुकी है। जबकि चौथे स्थान के लिए चार टीमों में अभी भी जंग होनी बाकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS