DC vs CSK: ऋषभ पंत के सामने फेल हुए MS Dhoni, पॉइंट्स टेबल पर Delhi Capitals का दबदबा

DC vs CSK: ऋषभ पंत के सामने फेल हुए MS Dhoni, पॉइंट्स टेबल पर Delhi Capitals का दबदबा
X
आईपीएल 2021 में अंक तालिक में चेन्नई की जगह अब दिल्ली टॉप पर काबिज है। समोवार को हुए दोनों टीमों के बीच मुकाबले में दिल्ली और चेन्नई के बीच रोमाचंक मुकाबला खेला गया।

खेल। आईपीएल 2021 (IPl 2021) में अंक तालिक में चेन्नई की जगह अब दिल्ली टॉप पर काबिज है। समोवार को हुए दोनों टीमों के बीच मुकाबले में दिल्ली और चेन्नई (DC vs CSK) के बीच रोमाचंक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली की टीम को जीत का स्वाद चखने का मौका मिला। दिल्ली की ये जीत एक तरह से कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए उनके जन्मदिन का तोहफा साबित हुआ है।

वहीं दिल्ली की इस जीत के अहम हीरो रहे गेंदबाज कगिसो रबाडा ने आखिर में चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। आखिर में दिल्ली के लिए शिरमन हेटमायर ने सिर्फ 18 बॉल में 28 रन बनाए। इस दौरान चेन्नई की बल्लेबाजी फेल रही, ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद सुरेश रैना की जगह आए रॉबिन उथप्पा भी खास कमाल नहीं कर पाए। सिर्फ रायडू दिल्ली के खिलाफ चमके। उन्होंने नाबाद रहते हुए 55 रनों की पारी खेली। इस कारण चेन्नई 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर महज 136 रन ही बना पाए।

वहीं ये सीजन दिल्ली के लिए बेहद ही खास और बेहतरीन रहा। चेन्नई को हराकर दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची। दिल्ली कैपिटल्स के 13 मुकाबलों में कुल 20 प्वाइंट हो गए हैं जबकि चेन्नई 13 मुकाबलों के साथ 18 प्वाइंट ही बना पाई।

बता दें कि पहले ही दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी की टीमें प्लेऑफ में उपस्थिति दर्ज करवा चुकी है। जबकि चौथे स्थान के लिए चार टीमों में अभी भी जंग होनी बाकी है।

Tags

Next Story