KKR vs MI: अय्यर-त्रिपाठी की शानदार पारी की बदौलत Kolkata को इजाफा, Points Table में टॉप 4 में पहुंची

खेल। आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 14) के 34वें मुकाबले में कोलकाता ने मुंबई (KKR vs MI) को 7 विकेट से मात देकर दूसरे चरण की लगातार दूसरी जीत अपने नाम की है। अबु धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायदा क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता की जीत के नायक रहे वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने 53 और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने नाबाद रहते हुए 74 रनों की पारी खेली। वहीं मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने तीन विकेट अपने नाम किए।
Another all-round performance 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
Another incredible win for @KKRiders as they beat #MumbaiIndians by 7 wickets 👍
Scorecard 👉 https://t.co/SVn8iKC4Hl#VIVOIPL #MIvKKR pic.twitter.com/kEgrkLi4KH
कोलकाता नाइटराइडर्स की इस जीत के बाद अंक तालिका में उसे बड़ा इजाफा हुआ है। दरअसल अंक तालिका में वह चौथे पायदान पर पहुंच गया है। दरअसल पहले बल्लेबाजी करे हुए मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 15.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 156 रनों का स्कोर बना लिया। इस दौरान केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता को तेज और बेहतर शुरुआत देते हुए 3 ओवर में ही 40 रन जोड़ लिए थे। जहां शुभमन गिल 13 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के शिकार बनें। इसके बाद राहुल त्रिपाठी मैदान पर आए और उन्होंने पारी को संभालते हुए शानदार पारी खेली।
Here's how the #VIVOIPL Points Table looks after Match 34 👇 #MIvKKR pic.twitter.com/pM3jh5pme6
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
वेंकटेश और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन की शानदारी साझेदारी की। वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के जड़े। उसके बाद उन्हें बुमराह ने 12वें ओवर में पवेलियन भेज दिया। इसके साथ ही कप्तान मॉर्गन को भी बुमराह ने अपनी तीसरा शिकार बनाया।
इससे पहले मुंबई की तरफ से ओपनर डि कॉक ने 55 रन बनाए तो रोहित शर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया। केकेआर के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और लॉकी फर्ग्युसन ने 2-2 विकेट चटकाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS