IPL 2021 Final: जीत के बाद Champion CSK पर हुई धन की बरसात, KKR को लेकर Dhoni ने कही ये बात

IPL 2021 Final: जीत के बाद Champion CSK पर हुई धन की बरसात, KKR को लेकर Dhoni ने कही ये बात
X
सीएसके के खिताब जीतते ही उस पर इनामों की बारिश होने लगी। इस दौरान सीएसके को 20 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली, जबकि केकेआर को 12.5 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर दिए गए।

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सिर सजा। फाइनल मुकाबले में केकेआर (KKR) को 27 रनों से हराने के बाद उसने आईपीएल ट्रॉफी (IPL trophy) पर अपना कब्जा किया। इस दौरान उसने एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में आईपीएल का चौथा मुकाबला अपने नाम किया। सीएसके के खिताब जीतते ही उस पर इनामों की बारिश होने लगी। इस दौरान सीएसके को 20 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली, जबकि केकेआर को 12.5 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर दिए गए।

वहीं आईपीएल के 14वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सीएसके के युवा ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के नाम रहा। उन्होंने पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को पीछे छोड़ते हुए 635 रन बनाने के बाद ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा किया। इस दौरान उन्हें मुकाबले के बाद 10 लाख रुपए का चेक दिया गया। साथ ही उन्हें इमर्जिंग प्लेयर के अवॉर्ड (10,00000 रुपए) से भी नवाजा गया।

धोनी ने की KKR की तारीफ

वहीं चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी पकड़ने के बाद कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि पिछले साल प्लेऑफ में जगह बनाने से चूकने के बाद उनके लिए अच्छी वापसी करना अहम था, इसलिए उनके लिए ये सफलता कई जायदा मायने रखती हैं।

साथ ही धोनी ने कहा कि चेन्नई पर कुछ कहने से पहले मैं केकेआर के लिए कुछ कहना चाहूंगा। माही ने कहा कि अगर इस सीजन में कोई टीम खिताब की दावेदार थी तो वह केकेआर थी, क्योंकि उसने बेहतरीन वापसी की। मुझे लगता है कि ब्रेक से उन्हें फायदा मिला है।

Tags

Next Story