IPL 2021: CSK की क्या है प्रोफाइल?, एमएस धोनी की कप्तानी में बनी 3 बार चैंपियन

खेल। अब तक आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दूसरी सबसे सफल टीम रही है। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी (Captain) में चेन्नई ने तीन बार आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) पर कब्जा किया। इसके अलावा वह पांच बार आईपीएल की उपविजेता भी रही। हालांकि, चेन्नई के लिए पिछला सत्र काफी खराब रहा था और वह पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ (IPL Playoff) के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। पिछले आईपीएल में सीएसके (CSK) 14 में से 6 मैच ही जीत पाई थी और अंकतालिका में 7वें पायदान पर रही थी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) भी बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके थे। इस बार की नीलामी से पहले चेन्नई ने कड़े फैसले लेते हुए केदार जाधव (Kedar Jadav), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। चेन्नई ने नीलामी में कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham), मोईन अली (Moeen Ali ) जैसे ऑलराउंड खिलाड़ियों को खरीदा है। साथ ही, सुरेश रैना (Suresh Raina) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) भी टीम में लौट आए हैं।
इस बार की नीलामी से पहले चेन्नई ने कड़े फैसले लेते हुए केदार जाधव, हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। वहीं चेन्नई ने नीलामी में कृष्णप्पा गौतम, मोईन अली जैसे ऑलराउंड खिलाड़ियों को खरीदा है। साथ ही, सुरेश रैना और ड्वेन ब्रावो भी टीम में लौट आए हैं। पिछले सीजन में ड्वेन ब्रावो और सुरेश रैना की गैरमौजूदगी का चेन्नई सुपर किंग्स को खामियाजा भुगतना पड़ा था। इसके साथ ही सुरेश रैना पिछली बार पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहे थे। तो ड्वेन ब्रावो चोट के चलते सिर्फ 6 मैच खेल सके थे। सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा और खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे फिनिशर टीम में मौजूद हैं। चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में जोरदार वापसी के लिए बेताब है। 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला होगा।
IPL में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रोफाइल
चेन्नई सुपर किंग्स टीम 2008 में रनर अप रहीं तो 2010 और 2011 के साथ ही 2018 में चैंपियन रहीं। इसके साथ ही 2012, 2013 और 2015 में उपविजेता रहीं। वहीं 2014 में तीसरे स्थान पर उसे संतोष करना पड़ा। हालांकि, 2020 में उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिस कारण उसे सांतवें स्थान पर जगह मिली।
सीएसके टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबति रायडू, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, जोश हेजलवुड, के भगत वर्मा, के गौतम, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी नगदी , मिशेल सेंटनर, मोईन अली, नारायण जगदीशन, आर साई किशोर, रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS