IPL 2021: ट्रेनिंग के लिए मजदूरी करता था ये खिलाड़ी, जानिए इनके संघर्ष और सफलता की कहानी

IPL 2021: ट्रेनिंग के लिए मजदूरी करता था ये खिलाड़ी, जानिए इनके संघर्ष और सफलता की कहानी
X
20 साल के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने जोधपुर (Jodhpur) में ट्रेनिंग (training) के लिए मजदूरी (labourer) तक की। मजदूरी से लेकर आईपीएल (IPL) का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने तक का उनकी जिंदगी का सफर हर उभरते खिलाड़ी के लिए प्रेरणादायक है।

खेल। आईपीएल (IPL) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां युवा खिलाड़ियों को मौका मिलता है। राजस्थान के 20 साल के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) भी इन युवा खिलाड़ियों में से एक हैं। जिन्होंने जोधपुर (Jodhpur) में ट्रेनिंग (training) के लिए मजदूरी (labourer) तक की। मजदूरी से लेकर आईपीएल (IPL) का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने तक का उनकी जिंदगी का सफर हर उभरते खिलाड़ी के लिए प्रेरणादायक है। इसके साथ ही वो पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उनके इसी प्रदर्शन के बाद उन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में दो करोड़ की मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया था।

बता दें कि एक यू-ट्यूब चैनल स्पोर्ट्स यारी को दिए इंटरव्यू में रवि बिश्नोई ने पजाब किंग्स की तरफ से खेलने का मौका मिलने से लेकर यहां तक आने के सफर में आई तकलीफों पर खुलकर बात की। रवि ने खुलासा किया कि उनके परिवार में कोई भी इस खेल से जुड़ा नहीं था। आर्थिक हालात भी ऐसे नहीं थे कि किसी क्लब में ट्रेनिंग ले पाएं। लेकिन खेल के लिए इतना जुनून था कि उसकी बदौलत ही वो यहां तक पहुंचे हैं।

पिच बनाने के लिए की मजदूरी

वहीं अपने संघर्ष के शुरुआती दिनों को याद करते हुए बिश्नोई ने कहा कि, "नाकामी आपकी तरक्की की राह का अहम हिस्सा है। लेकिन जब आपको मौका मिल जाए तो फिर उसे बर्बाद न होने दें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उन्होंने बताया कि अपने सपने को सच करने के लिए मैंने जोधपुर में अपने कोच प्रद्योत सिंह राठौर और शाहरुख पठान के साथ मिलकर स्पार्टन नाम से एक क्रिकेट एकेडमी शुरू की थी। पैसे नहीं होने की वजह से एकेडमी की पिच और बाकी सुविधाएं जुटाने के लिए मैं और मेरे कई साथी सीमेंट की बोरी से लेकर ईंट तक उठाते थे।

कप्तान केएल राहुल और कोच कुंबले की तारीफ की

दरअसल, पिछले आईपीएल के सीजन में पहली बार पंजाब की ओर से खेलने वाले बिश्नोई ने अपने कप्तान केएल राहुल की भी तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि, "जब सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ डेब्यू मैच में मैंने पार्टनरशिप तोड़ी और एक ही ओवर में दो विकेट लिए तो पूरी टीम ने मेरी तारीफ की।" खासतौर पर कप्तान राहुल (KL rahul) हमेशा सपोर्ट करते हैं।" इसके साथ ही रवि ने पंजाब के कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) और अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से मिली टिप्स को भी अहम बताया। उन्होंने कहा कि, "इन दोनों की वजह से ही मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और मैं नेट्स में क्रिस गेल, निकोलस पूरन और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी कर पाया। मुझे लगा कि जब मैं नेट्स पर इन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को रोक सकता हूं तो फिर मैदान पर भी किसी भी बल्लेबाज को दबाव में ला सकता हूं।"

बिश्नोई ने 12 विकेट लिए थे

वहीं रवि ने पिछले सीजन के 14 मैच में 12 विकेट अपने नाम किए थे। इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, "मैं इस बार भी खुद को साबित करना चाहूंगा और टीम की जीत में अपना योगदान दूंगा। मुझे विश्वास है कि इस बार भाग्य हमारे साथ रहेगा और पंजाब आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रहेगा।" फिलहाल, पंजाब किंग्स इस साल आईपीएल में अपना पहला मैच 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी।

Tags

Next Story