IPL 2021: हर्षल पटेल के सिर सजेगी Purple Cap, Orange Cap के लिए इन प्लेयर्स के बीच जारी है मुकाबला

खेल। जहां एक तरफ आज आईपीएल 2021 फाइनल (IPL 2021 Final) में चेन्नई और कोलकाता (KKR vs CSK) के बीच खिताबी जंग होगी। वहीं कुछ व्यक्तिगत उपलब्धियां भी आज दांव पर होंगी। दरअसल खिताबी जंग के बाद आईपीएल 2021 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (IPL 2021 Best Bowler) और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (IPL 2021 Best Batting ) का सम्मान भी दिया जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मध्यम पेसर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने इस सीजन में 32 विकेट चटका कर पर्पल कैप (Purple cap) पर अपना कब्जा किया है। वहीं ऑरेंज कैप (Orange Cap) की रेस में सबसे आगे पंजाब किंग्स (PBKS) के केएल राहुल (KL rahul) हैं। हालांकि, उन्हें इस रेस में कड़ी टक्कर दे रहे हैं, सीएसके की ओपनर जोड़ी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)। आज के मुकाबले मे बेहतर प्रदर्शन करते हुए दोनों बल्लेबाजों में से कोई एक राहुल को पीछे छोड़कर इस रेस में टॉप पर काबिज हो सकता है।
ऑरेंज कैप के टॉप-5 बल्लेबाज
ऑरेंज कैप की रेस में सबसे टॉप पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल 626 रनों के साथ काबिज हैं। वहीं इस लिस्ट में चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ 603 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के 'गब्बर' शिखर धवन 587 रनों के साथ हैं। जबकि चेन्नई के ही फाफ डु प्लेसिस 547 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर पर आरसीबी के ग्लेन मैक्स्वेल 513 रनों के साथ हैं।
Purple Cap पर हर्षल पटेल का कब्जा
वहीं आईपीएल के 14वें सीजन में पर्पल कैप पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के हर्षल पटेल ने अपना कब्जा जमा लिया है। उन्होंने इस सीजन में अब तक 32 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान 24 विकेट लेकर दूसरे पायदान पर हैं। साथ ही तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह हैं, जिनके नाम 21 विकेट हैं। चौथे पर पंजाब के मोहम्म्द शमी 19 विकेट के साथ तो पंजाब के अर्शदीप सिंह 18 विकेट अपने नाम कर पांचवें नंबर पर हैं।
फिलहाल आज के खिताबी मुकाबले में हर्षल पटेल की पर्पल कैप को कोई खतरा नहीं है, लेकिन केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और चेन्नई के शार्दुल ठाकुर अगर आज चार विकेट अपने नाम कर लेते हैं तो इस लिस्ट में वह तीसरे स्थान के दावेदारी पेश कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS