IPL Qualifier 2 से पहले दिल्ली की बढ़ी मुश्किलें, आउट ऑफ फॉर्म से बाहर चल रहा ये तेज गेंदबाज

खेल। 13 अक्टूबर को आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालिफायर (IPL 2021 Qualifier 2) मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के बीच खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले दिल्ली की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) अपने लय से बाहर चल रहे हैं। पिछले सीजन में लीग में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाले रबाडा इस सीजन में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। वहीं अबतक इस सीजन में उन्होंने 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों मे वह फेल साबित हुए हैं।
इसी सिलसिले में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा कि रबाडा का लय में नहीं होना दिल्ली की टीम के लिए चिंताजनक है।
वहीं लारा ने कहा है कि रबाडा ने दिल्ली को टॉप चार टीमों में पहुंचाने में काफी बड़ी भूमिका निभाई है। लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। एनरिक नॉर्किया के साथ दिल्ली टीम में वह मुख्य गेंदबाज हैं। लारा ने आगे कहा कि जब नॉर्किया अपना काम शानदार तरीके से कर रहे हैं, तो रबाडा से भी वैसी ही उम्मीद की जाती है कि वह विश्वस्तरीय गेंदबाज वैसी ही प्रदर्शन करें जैसा कि उन्होंने पिछले सीजन में किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS