IPL 2021 Qualifier-2: कोलकाता के फाइटर्स के सामने टिक पाएंगे दिल्ली के दबंग!, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

खेल। केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के बीच आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालिफायर (IPL 2021 Qualifier 2) मुकाबला आज खेला जाएगा। ये मुकाबला शारजाह स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। ये मुकाबला टूर्नामेंट का दूसरा क्वालिफायर मैच है, वहीं अपने पिछले मुकाबले में केकेआर शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी (RCB) को 4 विकेट से हराकर यहां तक पहुंची है।
One win separates us from a spot in the #IPL2021Final 🙌
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 13, 2021
All geared up for #DCvKKR 🔥#YehHaiNayiDilli #IPL2021 pic.twitter.com/vsGqCgcY1O
KKR vs DC के हेड टू हेड आंकड़े
इसके साथ ही केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स में सही समय पर अपना शीर्ष स्तर क खेल दिखाने को पैमाना मानें तो निश्चित तौर पर इस मामले में केकेआर का पलड़ा भारी है। इसके साथ ही दिल्ली की राह केकेआर के खिलाफ मुश्किल होने वाली है। दोनों टीमों के बीच अबतक 27 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से कोलकाता ने 15 तो दिल्ली ने 12 में जीत हासिल की है। इसके साथ ही पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो दिल्ली ने 3 तो केकेआर ने 2 में बाजी मारी है।
𝘑𝘶𝘴𝘵 𝘢 𝘧𝘦𝘸 𝘩𝘰𝘶𝘳𝘴 𝘵𝘰 𝘨𝘰 𝘣𝘦𝘧𝘰𝘳𝘦 𝘸𝘦 𝘮𝘦𝘦𝘵 𝘢𝘨𝘢𝘪𝘯 𝘢𝘵 𝘚𝘩𝘢𝘳𝘫𝘢𝘩 💜💙#KKR #DCvKKR #AmiKKR #KorboLorboJeetbo #আমিKKR #IPL2021. . pic.twitter.com/K0anFMLiel
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 13, 2021
पिच रिपोर्ट
इस स्टेडियम में खेले गए कुछ मुकाबलों पर नजर डाले तो ये पिच गेंदबाजी के अनुकूल मानी जाती है। शारजहा की पिच पर पहली पारी में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि, दूसरी पारी में ड्यू फैक्टर एक अहम रोल अदा कर सकता है। इसलिए इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही हो सकता है।
मैच प्रेडिक्शन
आईपीएल 2021 का दूसरे क्वालिफायर में कोलकाता के सामने दिल्ली की राह मुश्किल होने वाली है। इयोन मॉर्गन की अगुवाई में केकेआर की टीम ने इस सीजन के दूसरे हाफ में शानदार वापसी की है। टीम का रन रेट काफी बेहतरीन है। उसने मुंबई इंडियंस और आरसीबी जैसी टीमों को मात दी है। इसलिए दिल्ली को काफी मुश्किल हो सकती है। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी लय से बाहर चल रहे है, तो ऋषभ पंत की ये अग्निपरीक्षा है। वहीं जो टीम इस मुकाबले में हारेगी उसका इस सीजन का अभियान खत्म हो जाएगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, एनरिक नॉर्किया, आवेश खान, कागिसो रबाडा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन।
केकेआर- इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, सुनील नारायन, वेंकटेश अय्यर, एम प्रसिद्ध कृष्णा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS