IPL 2021: दिल्ली की हार के बाद भावुक हुए कप्तान पंत, कहा- अब कुछ भी बदला नहीं जा सकता

खेल। आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालिफायर (IPL Qualifier 2) मुकाबले में कोलकाता ने दिल्ली (KKR vs DC) की टीम को हरा दिया। इसके बाद एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के आईपीएल के खिताब जीतने का सपना टूट गया है। आखिरी ओवर तक तो लग रहा था कि दिल्ली वापसी करती हुई दिखी, लेकिन अंत में कोलकाता की शानदार जीत के बाद वो फाइनल में पहुंच गई। वहीं हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) काफी भावुक दिखे।
Chin up champ @PrithviShaw . We are proud of you. #DelhiCapitals @DelhiCapitals pic.twitter.com/sKYczXAJOz
— Arpan (@ThatCricketHead) October 13, 2021
वहीं मुकाबला खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में पृथ्वी शॉ भी भावुक दिखे। इस दौरान उन्हें अपने आंसू पोंछते हुए भी देखा गया। बता दें कि ये लगातार दूसरी बार है जब दिल्ली की टीम इतने करीब आकर खिताब से चूक गई। इससे पहले पिछले साल 2020 के सीजन में भी दिल्ली खिताब जीतने से रह गई थी।
मुकाबले के बाद कप्तान ऋषभ पंत भी काफी भावुक दिखे और जब वह बात कर रहे थे तो ये मायूसी उनके चेहरे पर साफ तौर पर देखी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने खुद पर विश्वास रखा और जब तक हुआ हम गेम में बने हुए थे। लेकिन कोलकाता ने अच्छी बॉलिंग की और हम बीच में फंस गए थे। हालांकि, मुझे उम्मीद है कि अगले साल हम एक मजबूत वापसी करते हुए खिताब जीतेंगे।
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई। इससे पहले इस सीजन में उसका मुकाबला चेन्नई से क्वालिफायर-1 के लिए हुआ था जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS