IPL 2021: आईपीएल के दूसरे फेज में नहीं दिखेंगे बटलर, फ्रेंचाइजी ने बताई ये वजह

IPL 2021: आईपीएल के दूसरे फेज में नहीं दिखेंगे बटलर, फ्रेंचाइजी ने बताई ये वजह
X
राजस्थान रॉयल्स ने घोषणा करते हुए बताया कि बटलर के घर दूसरे बच्चे का जन्म होने वाला है। जिस कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे हुए मैचों में नहीं दिख पाएंगे।

खेल। इंग्लैंड (England) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के जोस बटलर (Jos Buttler) को उनके फैंस आईपीएल (IPL) के दूसरे फेज में खेलते हुए नही देख पाएंगे। दरअसल फैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने घोषणा करते हुए बताया कि बटलर के घर दूसरे बच्चे का जन्म होने वाला है। जिस कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के बाकी बचे हुए मैचों में नहीं दिख पाएंगे। कोरोना के कारण लीग के पहले फेज को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब टी-20 लीग के दूसरा फेज 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है।

वहीं राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट किया कि जोस बटलर दूसरे बच्चे के जन्म के लिए आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों में नहीं दिखेंगे। हम रॉयल्स परिवार में एक नए सदस्य के आने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही रॉयल्स टीम को इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर के बिना भी खेलना पड़ेगा। बता दें कि आर्चर के कोहनी में स्ट्रेस फ्रेक्चर के उभरने के कारण साल के बचे हुए सीजन में नहीं खेल पाएंगे।

इसके बाद रॉयल्स ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को टीम में लिया है। वहीं ग्लेन फिलिप्स इस वक्त कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में बारबाडोस रॉयल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स पहले फेज तक अंक तालिका में पांचवें स्थान पर थीं, उसने सात मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की थी।

Tags

Next Story