IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने लॉन्च की नई जर्सी, दर्शकों के बिना स्टेडियम में हुआ लाइव शो

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने लॉन्च की नई जर्सी, दर्शकों के बिना स्टेडियम में हुआ लाइव शो
X
राजस्थान रॉयल्स ने घरेलू फैंस की खुशी को अलग ही अंदाज में मनाते हुए सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में टीम की नई जर्सी लॉन्च की।

खेल। आईपीएल मैचों (IPL Matches) के लिए सभी टीमें नेट्स पर पसीना बहा रही हैं। वहीं इस बार राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाड़ी अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेल पाएंगे। हालांकि फ्रेंचाइजी ने घरेलू फैंस की खुशी को अलग ही अंदाज में मनाया और सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में टीम की नई जर्सी लॉन्च की। इस दौरान स्टेडियम में दर्शक तो नहीं थे लेकिन घरेलू स्टेडियम में लाइव शो का आयोजन किया गया। इस दौरान शानदार लाइट शो (Light Show) दिखा और 3-डी प्रॉजेक्शन (3-D Projection) से भव्य अंदाज में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

दुनिया की सबसे ज्यादा पैसों वाली टी20 लीग आईपीएल (IPL 2021) का 14वां सीजन शुरू होने में चंद दिन ही बचे हैं, इससे पहले सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं। कुछ के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से जुड़ गए हैं तो कुछ अभी भी आइसोलेशन में हैं। इसके साथ ही सीजन का पहला मैच 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होना है। तो वहीं राजस्थान टीम अपना पहला मैच 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede stadium) में खेलेगी।

वहीं, राजस्थान की फ्रेंचाइजी ने इस दौरान सुनिश्चित किया कि आगामी सीजन में सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक शानदार लाइव शो से ही शुभारंभ किया जाए। इसके लिए नई जर्सी लॉन्च करने के लिए लाइट शो आयोजित किया गया। एक शानदार 3-डी प्रॉजेक्शन और लाइट शो से सवाई मानसिंह स्टेडियम चमकता हुआ नजर आया। दुनिया भर के फैंस और राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ियों ने मुंबई में अपने बायो-बबल में इसका प्रसारण देखा। राजस्थान टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है।

बता दें कि, शो की शुरुआत सवाई मानसिंह स्टेडियम में पिच से लेकर स्टैंड्स तक लाइट जलने से हुई। इसके बाद लाइव शो के लिए विशेष रूप से सेट अप स्क्रीन पर लाइट की गई, जहां स्टेडियम, शहर और राजस्थान के परिदृश्य का एक वीडियो दिखाया गया। शो के एक हिस्से के रूप में रॉयल्स के खिलाड़ी खुद को स्क्रीन पर 3-डी प्रॉजेक्ट कर रहे थे, जिन्होंने नए सीजन के लिए अपनी नई जर्सी पहनी हुई थी। फैंस इस सीजन में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को गुलाबी और नीली जर्सी में देखेंगे। गौरतलब है कि, राजस्थान टीम ने लीग का पहला सीजन जीता था जिसके बाद से वह एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं जमा पाई है।

Tags

Next Story