IPL 2021 RR vs PBKS: राजस्थान और पंजाब के बीच कड़ी टक्कर आज, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

खेल। Rajasthan vs Punjab: आज आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 14) का चौथा मुकाबला (4th Match) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) और पंजाब किंग्स ( Punjab kings) के बीच आज शाम 07:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai) में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का यह पहला मैच है, ऐसे में दोनों जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेंगी। वहीं दोनों की मजबूती उनकी बल्लेबाजी ही है। ऐसे में इस मैच के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं।
वहीं, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) की बात की जाए तो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान केएल राहुल (Captain KL Rahul) के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन करना बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है। जिसमें से उनकी सबसे बड़ी चिंता चार विदेशी खिलाड़ियों का चयन करना होगी। देखने वाली बात यह होगी कि टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज डेविड मलान को मौका मिलता है या नहीं। अगर मलान को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो क्रिस गेल को बाहर बैठना पड़ेगा।
दूसरी तरफ संजू सैमसन की नेतृत्व वाली राजस्थान की बात करें तो जोस बटलर, बेन स्टोक्स, क्रिस मॉरिस और मुस्ताफिजुर रहमान उनके चार ओवरसीज खिलाड़ी हो सकते हैं। हालांकि, ओपनिंग स्लॉट का सेलेक्शन कप्तान संजू सैमसन के लिए चिंता का विषय होना लाजमी है। पिछले सीजन में स्टीव स्मिथ ने जो बटलर के साथ बेन स्टोक्स को ओपनिंग स्लॉट में जगह दी थी। अब देखने वाली बात यह होगी कि सैमसन क्या करते हैं।
वानखेड़े की पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। हालांकि, शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे ही गेंद पुरानी होगी, बल्लेबाजी आसान हो जाएगी। ओस का प्रभाव टॉस पर हो सकता है क्योंकि जो भी टीम टॉस जीतती है तो वह पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।
राजस्थान की तरफ से ओपनर्स
राजस्थान के लिए इस मुकाबले में बेन स्टोक्स और जोस बटलर की जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है। वहीं कप्तान संजू सैमसन का तीन नंबर पर खेलना तय है। वहीं मिडिल ऑर्डर में रियान पराग, राहुल तेवतिया, शिवम दूबे और क्रिस मॉरिस होंगे। स्पिन विभाग में श्रेयस गोपाल तो तेज गेंदबाजी विभाग में मुस्ताफिजुर रहमान, जयदेव उनादकट और कार्तिक त्यागी को मौका मिल सकता है।
राहुल और मयंक करेंगे ओपनिंग
पंजाब किंग्स के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल का ओपनिंग करना तय है। इसके बाद तीन नंबर पर क्रिस गेल और डेविड मलान में से किसी एक को मौका मिल सकता है। वहीं मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन, शाहरुख खान, सरफराज खान और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी होंगे। स्पिन विभाग मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई तो वहीं, तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और झाय रिचर्डसन होंगे।
RR की संभावित Playing XI
बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट।
PBKS की संभावित Playing XI
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मोइजेज हेनरिक्स, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, झाय रिचर्डसन, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।
मैच प्रेडिक्शन
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी है। हालांकि, दोनों टीमें काफी मजबूत दिख रही हैं, लेकिन पंजाब इस मैच में जीत हासिल कर सकती है। पिच को देखते हुए यह मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS